बिलासपुर

शहर में लोगों की जमीनों मकानों और दुकानों पर सरकार से संरक्षण प्राप्त लोगों के द्वारा जबरिया कब्जे के खिलाफ भाजयुमो ने किया प्रदर्शन…..

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा जिला अध्यक्ष निखिल केसरवानी की अगुवाई में आज जिला कलेक्ट्रेट परिसर में जंगी विरोध प्रदर्शन किया गया। भाजयुमो के इस प्रदर्शन के पीछे हाल ही में जमीन और दुकानों तथा मकानों पर जबरिया कब्जे को लेकर हुई घटनाओं तथा इनमें शामिल लोगों को कथित रूप से सत्ता पक्ष के नेताओं का संरक्षण, मुख्य कारण रहा है। भाजयुमो का आरोप है कि छत्तीसगढ़ में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है तब से बिलासपुर शहर सहित बिलासपुर जिले में लोगों की जमीन मकान एवं दुकानों आदि पर सरकार के संरक्षण में रसूखदार लोगों द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है। इस तरह की घटनाएं लगातार समाचार पत्रों की सुर्खियों में बनी हुई है। इससे बिलासपुर शहर का माहौल काफी खराब और अशांत हो गया है। इसके विरोध में आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा शहर में जंगी प्रदर्शन किया गया और शासन के नाम जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपकर इस तरह की घटनाओं पर विराम लगाने की चेतावनी दी गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो अन्यथा भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button