देश

सिंधिया के बदलौत बना हूं सीएम शिवराज ने भरे मंच से जताया आभार, कांग्रेस में फूट की वजह भी बताई

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : मध्य प्रदेश में बह रही चुनावी बयार के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को एक बड़ा बयान दे दिया। उन्होंने कहा- मैं ज्योतिरादित्य सिंधिया की बदौलत ही मुख्यमंत्री बना हूं। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने कांग्रेस में फूट की वजहों का भी खुलासा किया।

Advertisement
Advertisement

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का चेहरा दिखाकर सूबे में सरकार बनाई थी लेकिन बाद में उनको भूल गई। बाद में दादा मुख्यमंत्री बन गए। उन्होंने ऐसे कुकर्म किए कि पूरा सूबा तबाही की तरफ चला गया। यही कारण था कि ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ खड़ा होने का फैसला लिया।

Advertisement

रीवा के चोरहटा में एयरपोर्ट के भूमिपूजन और महिला सम्मेलन कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भरे मंच से ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार जताया। उन्होंने कहा कि 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सिंधिया का चेहरा दिखाकर चुनाव जीता।

Advertisement

कांग्रेस ने कहा कि सिंधिया को मुख्यमंत्री बनाएंगे लेकिन बाद में मुख्यमंत्री दादा को बना दिया। दादा ने ऐसे कुकर्म किए कि पूरा प्रदेश पीछे चला गया। सूबे की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए सिंधिया जी ने फैसला किया कि कांग्रेस और कमलनाथ को बाय-बाय करना चाहिए। इसी वजह से उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ चलने का फैसला किया।

शिवराज ने कहा की विंध्य क्षेत्र ने तो मुझे सब कुछ दिया था लेकिन सिंधिया को चेहरा बनाने के कारण हमारी सीटें कुछ कम रह गईं। कांगेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का चेहरा दिखाकर वोट मांगा था लेकिन मुख़्यमंत्री कमलनाथ बना दिए गए।

शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा कि मैं सिंधिया की बदौलत ही मुख्यमंत्री बन पाया हूं। आज रीवा जिले की सभी 8 सीटों पर भाजपा का कब्जा है। साथ ही विंध्य की 23 सीटों में भी भाजपा ने जीत दर्ज की थी। कांगेस के बड़े बड़े दिग्गज चुनाव हार गए थे। आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर शिवराज का बयान बेहद अहम माना जा रहा है।

शिवराज सिंह चौहान ने यह बयान देकर उन तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है जिनमें सिंधिया से भाजपा नेताओं के मनमुटाव के कयास लगाए जाते रहे हैं। शिवराज ने इस बयान से संदेश दिया कि आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर पूरी भाजपा एकजुट है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय नागर एवं विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को रीवा में चोरहटा हवाई पट्टी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एयरपोर्ट का शिलान्यास किया। लगभग 239 करोड़ 95 लाख रुपये की लागत से इस एयरपोर्ट को तैयार किया जाएगा। मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री ने 747 करोड़ 51 लाख के 32 विकास कार्यों का भी लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button