छत्तीसगढ़

सीएम भूपेश बघेल ने किया बड़ा ऐलान, कोरिया से अलग होकर बनने वाले नये जिले का नाम अब होगा ये….

Advertisement

छत्तीसगढ़ – सीएम भूपेश ने मंच से बड़ी घोषणा करते हुए कहा है मनेन्द्रगढ़ जिले के साथ अब चिरमिरी और भरतपुर का नाम भी जुड़ेगा। अब जिले का नाम मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर होगा। अब इसको MCB जिले के रूप में जाना जाएगा। भूपेश बघेल ने सीएम हाउस में मंच पर ही इस बात की घोषणा की है, यहां मनेंद्रगढ़ से आये लोगों ने सीएम से मांग की थी।

Advertisement
Advertisement

मनेंद्रगढ़ को नए जिले की सौगात देने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताने के लिए मनेन्द्रगढ़ से आज सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे, इस दौरान लोगों ने घड़ी चौक से CM हाउस तक पैदल रैली निकालकर मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और सीएम का आभार जताया। रैली में तमाम स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो, मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल भी मौजूद रहे।

Advertisement

कोरिया जिसे से अलग कर मनेन्द्रगढ़ को नया जिला बनाने की घोषणा 15 अगस्त को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की थी, उसके बाद से ही मनेंद्रगढ़ के लोगों में काफी उत्साह है, आज सीएम हाउस में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे और इसके लिए मुख्यमंत्री का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया। इस रैली की खास बात यह रही कि इसमें तमाम भाजपा के कार्यकर्ता और स्थानीय पदाधिकारी भी शामिल रहे। उन्होेंने भी सीएम का इसके लिए आभार व्यक्त किया।

Advertisement

सीएम हाउस में मनेन्द्रगढ़, चिरमिरी, खोंगापानी, जनकपुर तक के लोग बड़ी संख्या में पहुँचे हुए थे। यहां सीएम भूपेश बघेल ने मंच पर आते ही रमाशंकर गुप्ता को याद किया और उनसे कुछ देर तक संवाद किया। गौरतलब है कि रमाशंकर गुप्ता ने 21 साल पहले मनेंद्रगढ़ को जिला न बनाए जाने तक दाढ़ी न बनाने का संकल्प लिया था।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button