एमसीबी

प्रदेश स्तरीय एथलीट प्रतियोगिता में दसवीं की छात्रा प्रथम स्थान पर, स्वर्ण पदक अर्जित कर नगर को किया गौरवान्वित

Advertisement

(रामप्रसाद गुप्ता) : मनेंद्रगढ़ । खेलो इंडिया छत्तीसगढ़ महिला वर्ग में बहतराई स्टेडियम बिलासपुर में आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता के तहत 100 मीटर एवं 300 मी दौड़ प्रतियोगिता में मनेंद्रगढ़ की दसवीं की एक छात्रा ने प्रथम स्थान अर्जित करते हुए नगर को गौरवान्वित किया है। सेंट्रल स्कूल मनेंद्रगढ़ में अध्यनरत राजेश कुमार यादव की पुत्री कुमारी अंकिता यादव जो कक्षा दसवीं की छात्रा है उसका एथलेटिक्स खेलों में बचपन से ही काफी लगाव रहा है। गत 1 अक्टूबर को बिलासपुर के बरतराई स्टेडियम में आयोजित 100 मीटर एवं 300 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में अंकिता यादव ने प्रथम स्थान हासिल करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया है ।इसी तरह गत 17 सितंबर को भी इसी स्टेडियम में आयोजित 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में भी प्रथम स्थान अर्जित करते हुए स्वर्ण पदक अर्जित किया है ।इस खिलाड़ी की प्रतिभा को देखते हुए आयोजको द्वारा इसे अब राष्ट्रीय स्तर पर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में खेलने हेतु चयनित किया गया है जिसके लिए उक्त खिलाड़ी को राष्ट्रीय स्तर खेल की कोचिंग के लिए एक माह की ट्रेनिंग बरतराई स्टेडियम बिलासपुर में दी जा रही है ।उल्लेखनीय है कि अंकिता यादव द्वारा इस छोटी उम्र में इसके पूर्व भी प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अर्जित करते हुए स्वर्ण व रजत पदक अर्जित किए हैं।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button