बिलासपुर

सभापति अंकित गौरहा ने ग्राम पंचायत उर्तुम में 92 लाख के निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन….

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर -:- बेलतरा विधानसभा के ग्राम पंचायत उर्तुम में जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्वीकृत 92 लाख के पानी टंकी व पाइप लाइन के विस्तार का भूमिपूजन किया।इस दौरान जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत 92 लाख की लागत से पानी टंकी व पाइप लाइन के विस्तार का निर्माण कार्य आज से शुरू हो गया है। जल्द ही गांव के एक एक घर में साफ पेयजल पहुंचने लगेगा और घर घर साफ पानी की आपूर्ति से ग्रामीण जीवन में अशुद्ध पेयजल से होने वाली बीमारियों से छुटकारा मिलेगा। किसी भी देश प्रदेश या गांव का विकास कैसे संभव है। इस बात को प्रदेश की भूपेश सरकार अच्छी तरह से समझती है। पिछले चार सालों में गांव गरीब और किसानों को केन्द्र में रखकर लगातार योजनाएं बनायी गयी है।

Advertisement
Advertisement

योजनाओं का असर भी देखने को मिल रहा है। प्रदेश में चारो तरफ खुशहाली का वातावरण है। ग्रामीणों की मांग और उनकी आवश्यकता के अनुरूप ग्राम पंचायतों के विकास पर जोर देना जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य है। मैं अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहा हूं। लोगों की सुविधाओं का हर ध्यान रखकर पूरा करने का कोशिश करता हूं और जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-3 निरंतर विकास की ओर हो अग्रसर यही मेरा लक्ष्य हैं।

Advertisement

वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री वीरेंद्र गौरहा ने भी सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम में वीरेंद्र गौरहा,हरनारायण गौरहा सरपंच पुष्पा कैवर्त,रतिराम कैवर्त,उपसरपंच रंजना सूर्यवंशी,रागनी पांडेय,संतोष मिश्रा व ग्रामवासी उपस्थित रहें।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button