देश

5 करोड रुपए लेकर टिकट नहीं देने का मामला-तेजस्वी यादव और मीसा भारती समेत पांच के खिलाफ कोर्ट ने दिये एफ आई आर दर्ज करने के आदेश..!!

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : पटना – 2019 के लोकसभा चुनाव में पैसे लेकर टिकट नहीं देने के आरोप में पटना सीजेएम कोर्ट ने आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव और मीसा भारती समेत छह लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने का आदेश दिया है। तेजस्वी और मीसा भारती समेत जिन अन्य नेताओं के खिलाफ केस दर्ज करने का कोर्ट ने आदेश दिया है उनमें, बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर कांग्रेस के दिवंगत नेता सदानंद सिंह के बेटे शुभानंद मुकेश शामिल हैं। इन लोगों के खिलाफ आरोप है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में इन लोगों ने कांग्रेस नेता और वकील संजीव कुमार सिंह से 5 करोड़ रुपये लिए थे और भागलपुर लोकसभा का टिकट देने का वादा किया था। मगर उन्हें टिकट नहीं मिला।

Advertisement
Advertisement


इस पूरे मामले में 18 अगस्त को संजीव कुमार सिंह ने पटना सीजेएम कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी. अपनी शिकायत में संजीव कुमार सिंह ने आरोप लगाया था कि 15 जनवरी 2019 को भागलपुर से टिकट मिलने के आश्वासन पर उन्होंने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और मीसा भारती, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, दिवंगत कांग्रेस नेता सदानंद सिंह के बेटे और कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर को 5 करोड़ रुपये दिए मगर उन्हें टिकट नहीं मिला।

Advertisement


अपनी शिकायत में संजीव कुमार सिंह ने ये भी कहा है कि लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने के बाद उन्हें इस बात का आश्वासन दिया गया था कि 2020 विधानसभा चुनाव में उन्हें महागठबंधन से टिकट मिलेगा। मगर उन्हें विधानसभा चुनाव में भी टिकट नहीं मिला. इस पूरे मामले में सीजेएम विजय किशोर सिंह ने 16 सितंबर को पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा को आदेश जारी किया कि सभी आरोपियों के खिलाफ कोतवाली थाने में केस दर्ज कराया जाए और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो.

Advertisement

तेजस्वी और मीसा भारती के खिलाफ पैसे लेकर टिकट नहीं देने के मामले में कोर्ट से प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश पर जनता दल यूनाइटेड ने आरजेडी पर निशाना साधा है. पूर्व मंत्री और जनता दल यूनाइटेड एमएलसी नीरज कुमार ने ट्वीट करके लिखा ‘कहा जाता है बुरे का परिणाम बुरा ही होता है. कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं. वंशवादी आरजेडी पार्टी में पैसे के बदले टिकट का धंधा करने वाले, राजनीति को पता नहीं किस निम्न स्तर तक गिराएंगे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button