छत्तीसगढ़

रामगढ़ से कैलाश गुफा के लिए निकला कांवरियों का कारवां

(मुन्ना पाण्डेय ) : लखनपुर –  : प्रत्येक वर्ष की भांति सावन महीने में भगवान शिव शंकर को जिले के उदयपुर ब्लाक में स्थित विश्व प्रसिद्ध  रामगढ़ गिरि से कावर में जल भरकर शिवभक्तों का जत्था आज शुक्रवार को कैलाश गुफा धाम के लिए निकल पड़ा है इसी तारतम्य में ब्लाक लखनपुर के ग्राम जूनाडीह कुंवरपुर सीमा पर विद्यमान शिवमन्दिर में लखनपुर के पूर्व जंप उपाध्यक्ष  विजय अग्रवाल  एवं कुंवरपुर वासीयों द्वारा भंडारे का आयोजन किया जाकर कांवरियों का स्वागत किया गया भोजन नास्ता  कराया गया ।

Advertisement

इसी तरह रामगढ़ से कैलाश गुफा धाम के मध्य कवरियो का स्वागत सम्मान शिवभक्तों द्वारा जगह जगह किया जाता है 100 किमी पैदलयात्रा कर कैलाश गुफा धाम में कांवरिया टोली के शिवभक्त भगवान शंकर में जल चढ़ाते हैं।ये पद यात्रा कांवरिया संघ सदस्यों द्वारा हर साल किया जाता है।

Advertisement
Advertisement

कांवरियों का जत्था आज शुक्रवार की रात्रि अम्बिकापुर ब्लाक के ग्राम पंचायत मेन्डराकला  में विश्राम करेगी । शनिवार रविवार सफ़र तय करके सोमवार को  जशपुर जिले के कैलाश गुफा धाम में जलाभिषेक करेंगे।

Advertisement

स्वागत के कड़ी में लखनपुर के व्यवसायी रवि अग्रवाल ने सेव केला तथा सुरेश अग्रवाल ने शिवभक्तों
को बिस्किट भेंट किये। कांवरियों का स्वागत सत्कार करने में सौरभ अग्रवाल संजय अग्रवाल सुरेश अग्रवाल  सितेष सिद्धार कुंवरपुर गांव के लोग शामिल रहे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button