• Dr CV Raman Portal Header Ad
  • lokswarad_1
  • javascript slider
  • lokswarad_4
बिलासपुर

BREAKING : जीआरपी की एंटी क्राइम युनिट ने पांच जिंदा कारतूस के साथ, एक युवक को किया गिरफ्तार

(भूपेंद्र सिंह राठौर के साथ जय साहू) : बिलासपुर – जीआरपी एंटी क्राइम टीम जोनल स्टेशन से एक युवक देशी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस के पकड़ा है। आरोपित के खिलाफ जीआरपी थाने में मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है। युवक उड़ीसा से उत्तरप्रदेश अवैध हथियार को लेकर जा रहा था।

Advertisement

विओ — घटना मंगलवार रात की है, जीआरपी एंटी क्राइम टीम के सदस्य रेलवे स्टेशन में नियमित जांच कर रहे थे। वह जांच करते – करते प्लेटफार्म सात- आठ पर पहुंचे। तभी उनकी नजर एक यात्री पर पड़ी । टीम को देखकर इधर- उधर छिपने का प्रयास करने लगा । इस पर टीम को संदेह हुआ। पुलिसकर्मी उनके नजदीक गए तो वह हड़बड़ा गया। इस दौरान यात्री से सामान्य पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मिथुन नायक बताया। वह ग्राम नागला पाठक विजयपुर जिला औरेया उत्तर प्रदेश का निवासी है। पूछताछ के बाद जैसे ही उसकी तलाशी ली गई, वह आपत्ति जताने लगा। इस पर संदेह यकीन में बदल गया। टीम ने दबाव बनाकर तलाशी ली तो उसके बैग के अंदर से दो देशी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस बरामद हुआ। वह हथियार को ठीक उसी तरह पैकिंग कर ले जा रहा था जैसे गांजा की तस्करी होती है। इस पर युवक को पकड़कर जीआरपी थाने लाया गया। यहां उससे दोबारा पूछताछ की गई । इस पर उसने बताया कि कट्टा व कारतूस को वह सम्बलपुर से कटनी लेकर जा रहा था।

Advertisement

युवक, बिलासपुर स्टेशन के प्लेटफार्म सात- आठ प्लेटफार्म में ट्रेन का इंतजार करते हुए बैठा था। उसके पास से टीम को बिलासपुर से कटनी तक टिकट भी मिला है। इस कार्रवाई में विशेष रूप से थाना प्रभारी  प्रभारी डीएन श्रीवास्तव प्रधान आरक्षक संतोष क्षत्रीय ,संपत सिदार आररक्षक संतोष राठौर,मन्नु प्रजापति ,लक्ष्मण गाईन, सौरभ  नागवंशी, अभिषेक माँझी शामिल रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button