बिलासपुर

भाजयुमो ने किया शहर के सभी विद्युत कार्यालयों का घेराव….

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। प्रदेश के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरों में लगातार हो रहे अघोषित बिजली कटौती से आम नागरिक परेशान है उक्त बाते युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी आज राज्य की भूपेश सरकार द्वारा अघोषित बिजली कटौती के विरोध में युवा मोर्चा के समस्त मंडलों द्वारा विद्युत विभाग कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपते हुए कही। श्री केशरवानी ने प्रदेश सरकार की निकम्मी एवं नकारी सरकार के मुखिया भूपेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में विकास के सारे काम ठप्प तो है ही साथ में लगातार बिजली कटौती से प्रदेश भर में त्राही-त्राही मची हुई है। इस इस सरकार को प्रदेश की जनता से कोई सरोकार नही है। श्री केशरवानी ने चेतावनी देते हुए कहा कि आज तो छोटा आंदोलन है अगर बिजली कटौती बंद नही की गई तो सरकार के खिलाफ युवा मोर्चा सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेगा।


युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी के नेतृत्व में बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के अशोक नगर सरकंडा, श्याम टॉकिज के सामने, तोरवा पावर हाउस के पास स्थित कार्यालयों के सामने धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा। इस मौके पर निखिल केशरवानी चंदू मिश्रा, जुगल अग्रवाल, धीरेन्द्र केशरवानी, दीपक सिंह, महर्षि बाजपेयी, मुकेश राव, नीतिन छाबड़ा, अशीष तिवारी, मोनू रजक, अनुभवन शुक्ला, विश्वजीत ताम्रकार, अंचल दुबे, अशोक साहू, देवेश खत्री, शाहिल कश्यप, शाहिल भाभा, दीपक यादव, तुषार साव, अभिषेक तिवारी, सागर यादव, विकास जाधव, अशोक राजपूत, आशीष श्रीवास, दुर्गेश यादव, यश कश्यप, विकास यादव, आयुष कश्यप, रवि सिंह, आयुष दुसेजा, अनीश तिवारी, संतोष शर्मा, दिनेश यादव सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button