बिलासपुर

बढ़ते अपराधों और आरोपियों को राजनीतिक संरक्षण मिलने के खिलाफ भाजयुमो ने सरकंडा थाने के सामने किया प्रदर्शन….

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – शहर में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओ को लेकर पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के निर्देशानुसार आज भाजपा युवा मोर्चा उत्तर मंडल सरकंडा के भाजयुमो पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ ने सरकंडा थाना का घेराव कर प्रदर्शन कर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौपा । भाजयुमो अध्यक्ष महर्षि बाजपेयी ने आरोप लगाया की प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने और शहर में कांग्रेस का विधायक बनने के बाद से लगातार अपराध बढ़ रहे है। प्रतिदिन शहर में चोरी, लूट , जमीन कब्जे , मारपीट , वसूली , की वारदातें हो रही है लेकिन राजनैतिक संरक्षण के कारण आरोपियों पर कार्यवाही नहीं हो रही।

Advertisement

महर्षि ने बताया कि प्रदेश में 15 साल भाजपा की सरकार रही , 20 साल तक पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल बिलासपुर के विधायक रहे लेकिन उन 20 सालो में जितनी आपराधिक घटनाएं नही हुई उतनी घटनायें पिछले साढ़े तीन सालों में ही शहर में हो गयी है।

Advertisement
Advertisement


भाजयुमो सरकंडा अध्यक्ष महर्षि बाजपेयी ने बताया कि विगत 6 महीनों में सबसे ज्यादा 746 आपराधिक प्रकरण सरकंडा थाने में दर्ज किए गये है । पुलिसिंग की व्यवस्था पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है इसको लेकर आज भाजपा युवा मोर्चा सरकंडा ने सरकण्डा थाने के सामने प्रदर्शन किया और थाना प्रभारी को ज्ञापन सौपकर जल्द से जल्द सरकंडा क्षेत्र में बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाने की मांग की। अन्यथा युवा मोर्चा इसके खिलाफ और बड़े आंदोलन करेगी।

Advertisement


आज के प्रदर्शन कार्यक्रम में मुख्य रुप से चंदु मिश्रा , श्याम साहू , डीके साहू , गागी दुआ ,केतन सिंह, विशाल कुलकर्णी , कंचन दुसेजा,गंगा साहू , अनिता रजक , दीपक यादव , अभिषेक तिवारी ,रवि सिंह,मनीष कौशिक, संस्कार सोनी, बादल बाकरे, विकास यादव,अशोक राजपूत, तुषार साव , सागर यादव ,शौर्य सराफ ,अनमोल तिवारी, आयुष दुसेजा,सिद्धार्थ श्रीवास , अनीश तिवारी, विकास जाधव, प्रकाश ठाकुर,आर्यन ,सौम्य ,विकाश ,यशश पांडेय, यश कश्यप आयुष कशयप ,वैभव , राजेश सहित बड़ी संख्या में युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button