छत्तीसगढ़

भाजपा ने पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल की मौजूदगी में चुनावी कार्यों को कसावट दी

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : भारतीय जनता पार्टी दक्षिण मंडल बिलासपुर विधानसभा की  आवश्यक कामकाजी बैठक  पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल एवम जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत की उपस्थिति में भाजपा  कार्यालय करबला में संपन्न हुई। जिसमे मुख्य रूप से श्री अमर अग्रवाल ने कहा कि 21 बिंदुओं पर आधारित कार्य को बूथों के रजिस्टर में दर्ज करने है। इस  हेतु जो दिशा निर्देश पार्टी द्वारा आए है उसपर चर्चा करते हुए जल्द ही पूर्ण करने को कहा ।

Advertisement
Advertisement

एवम आगामी माह में 30 मई से लेकर 30 जून तक के केंद्रीय संगठन द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम की रूपरेखा पर पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल द्वारा कार्यकर्ताओ को तैयारी को लेकर दिशा निर्देश दिए। जिसमे पार्टी एक बड़े केंद्रीय नेता के लोकसभा स्तर के जन सभा से आगामी चुनाव का बिगुल फूका जावेगा ।

Advertisement

इसके अलावा  प्रेस वार्ता, व्यापारिक सम्मेलन, वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन, सभी मोर्चा प्रकोष्ठ सम्मेलन, लाभार्थी सम्मेलन, 21 जून योग दिवस, बलिदान दिवस 23 जून, मोदी जी का सीधा बूथ कार्यकर्ताओ से संवाद एवम प्रमुख रूप से पार्टी के विकास कार्यों के पत्रक लेकर घर घर सर्वे अभियान  चलाए जाने है,  इस सभी कार्यक्रमों को ध्यान में रखकर  अमर भईया के मार्गदर्शन के अनुरूप योजना बनाई गई एवम कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर प्रमुख कार्यकर्ताओ को प्रभारी बनाया गया।

Advertisement

बैठक में श्री कुमावत ने आगामी कार्यक्रमों में सभी मंडलों को गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए, मंडल प्रभारी मनीष अग्रवाल ने पन्ना प्रभारी कार्य एवम वोटर लिस्ट अभियान को गंभीरता से लेते हुए योजना बनाकर काम करने की बात कही, अंत में अध्यक्ष जुगल किशोर अग्रवाल ने सभी का आभार प्रदर्शन किया। बैठक का संचालन महामंत्री अमित तिवारी द्वारा किया गया।


बैठक में मुख्य रूप से पूर्व निगम नेता प्रतिपक्ष महेश चंद्रिकापूरे , पूर्व एल्डरमैन एवम जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा मकबूल अली, प्रदेश महिला मोर्चा कार्यसमिति सदस्य किरण सिंह, प्रदेश मंत्री युवा मोर्चा कु. गौरी गुप्ता,  महामंत्री नारायण गोस्वामी,शोभा कश्यप महिला मोर्चा अध्यक्ष, संध्या चौधरी पूर्व अध्यक्ष ,मनोज कश्यप ,प्रशांत कश्यप एवम जितेंद्र अंचल अध्यक्ष मोर्चा प्रकोष्ठ, अंकित गुप्ता जिला सोसल मीडिया ,रीना गोस्वामी, मीना गोस्वामी,कविता वर्मा,राजेश साहू,अभिजीत मित्रा,दुर्गेश पाण्डेय, गोपाल यादव, परेश गुप्ता, मनीष गुप्ता, ईश्वर रजक,बजरंग शर्मा,प्रदीप वर्मा, गणेश रजक, नीता हमने,विकास यादव,शिव पटेल, वीरेंद्र यादव,सरिता कामडे, जितेंद्र सिंह,जवाहर बंधेकर, कैलाश गुप्ता,एवम अन्य नीलम गुप्ता,मुकेश रजक,बालेंद्र रजक,मधुसूदन राव,विकास एंथोनी,बजरंग शर्मा,परेश गुप्ता, अशोक मिथुन,जगदीश साव,मंजीत गोस्वामी, दाऊ शुक्ला ,दीपिका दुबे, कुमारी बाई,अमरीका बंजारे, लव कुमार खरे,मनीष कश्यप,राजकुमार अहिरवार,किशोर शुक्ला,संजय चौहान, भूपेंद्र,चतुर्वेदी, वही राघवेंद्र राव,राम रोहरा,नीलेश राव,हर्ष रजक,तनुज वोहरा,करण पाण्डेय,प्रमोद जमुलकर,सुरेश मनहर,नारायण कुर्रे,लक्ष्मी नारायण टंडन,मनोहर बंजारे,दिलीप प्रजापति, कन्हिया पटेल, अभिषेक वर्मा, बलराम यादव, ,मंजू अहिरवार, अन्नू प्रजापति,अनुराधा रामटेके,संजीव गुप्ता,सुखराम साहू आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button