अम्बिकापुर

नगर के वार्ड उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी की हुई जीत……


(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर (सरगुजा) – नगर पंचायत लखनपुर के वार्ड क्रमांक 14 में बीते 9 जनवरी को वार्ड पार्षद के लिए हुए उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा जायसवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शिल्पी जासवाल को 101 वोटों से मात देकर जीत का परचम लहराया है वार्ड पार्षद के लिए हुए उपचुनाव का मतगणना 12 जनवरी को मुकम्मल हुई भाजपा प्रत्याशी ने 197 मत से फतह किया वही कांग्रेस प्रत्याशी को 96 मत प्राप्त हुई है।, उपरोक्त जानकारी तहसीलदार श्रीमती गरिमा ठाकुर ने दिया मतगणना उपरांत हार जीत की घोषणा करते हुए तहसीलदार ने विजयी आशा जायसवाल को प्रमाण पत्र दिये। अपने जीत पर आशा जायसवाल ने जीत का श्रेय भाजपा कार्यकर्ता एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रवाल को दिया, आशा जायसवाल ने बताया कि कार्यकर्ताओं एवं सम्मानीय राजेश अग्रवाल जी के अथक प्रयास एवं मेहनत लगन का नतीजा है कि हमें यह जीत मिली है। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने रहस्योद्घाटन करते हुए बताया कि वर्तमान विधायक ने जनता को पीएम आवास के साथ-साथ वन भूमि पट्टा दिए जाने की बात कही थी जो कि अभी तक पूर्ण नहीं होने से जनता में काफी रोष व्याप्त था यही वजह है कि नाराज जनता ने बीजेपी प्रत्याशी को अपना अमूल्य वोट देकर विजयी बनाया है।

Advertisement


लखनपुर थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी डॉ प्रशांत देवांगन ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण से संपन्न हुआ आज गुरूवार को सुबह ही मतगणना का कार्य स्ट्रांग रूम नगर पंचायत कार्यालय लखनपुर में संपन्न कराया गया। जिसमें पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था रही। भाजपा कार्यकर्ताओं ने विजय प्रत्याशी आशा जायसवाल के साथ काफी संख्या में विजयी जुलूस निकालकर नगर एवं वार्ड वासियों को धन्यवाद दिया ।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button