देश

BIG BREAKING : पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, तीन कृषि कानून को वापस लेने का लिया निर्णय, साथ ही आंदोलनरत किसानों को कहा वापस घर लौट आये….!

Advertisement

पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन किया। केंद्र सरकार ने कृषि कानूनों को वापस लिया। पीएम मोदी ने देश के नाम संबोधन में एलान किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘हमारी सरकार, किसानों के कल्याण के लिए, खासकर छोटे किसानों के कल्याण के लिए, देश के कृषि जगत के हित में, देश के हित में, गांव गरीब के उज्जवल भविष्य के लिए, पूरी सत्य निष्ठा से, किसानों के प्रति समर्पण भाव से, नेक नीयत से ये कानून लेकर आई थी. लेकिन इतनी पवित्र बात, पूर्ण रूप से शुद्ध, किसानों के हित की बात, हम अपने प्रयासों के बावजूद कुछ किसानों को समझा नहीं पाए. इसलिए आज मैं सभी को बताना चाहता हूं कि हमने तीनों कृषि कानून को निरस्त करने का फ़ैसला किया है.’

Advertisement
Advertisement

पीएम मोदी ने तीन कृषि कानूनों को वापस लेने का एलान कर दिया है. साथ ही प्रदर्शनकारी किसानों को उनसे अपने-अपने घर लौटने का आग्रह किया है. राष्ट्र को संबोधित करने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘अपने पांच दशक के जीवन में किसानों की चुनौतियों को बहुत करीब से देखा है जब देश हमें 2014 में प्रधानसेवक के रूप में सेवा का अवसर दिया तो हमने कृषि विकास, किसान कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी. देश के छोटे किसानों की चुनौतियों को दूर करने के लिए, हमने बीज, बीमा, बाजार और बचत, इन सभी पर चौतरफा काम किया. सरकार ने अच्छी क्वालिटी के बीज के साथ ही किसानों को नीम कोटेड यूरिया, सॉयल हेल्थ कार्ड, माइक्रो इरिगेशन जैसी सुविधाओं से भी जोड़ा।

Advertisement


पीएम मोदी ने कहा, ‘आज गुरु नानक देव जी का पवित्र प्रकाश पर्व है. मैं विश्वभर में सभी लोगों को और सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई देता हूं. ये भी बहुत सुखद है, कि डेढ़ साल के अंतराल के बाद करतारपुर साबिह कॉरिडोर अब फिर से खुल गया है.’

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button