गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही

बीच बाजार टायर के फटने से टायर में लगी आग, दमकल ने पाया काबू….

(उज्ज्वल तिवारी) : पेंड्रा – नगर एवं आसपास के क्षेत्रों में लगातार सड़क दुर्घटनाओं का मामला लगातार बदस्तूर जारी है। इन घटनाओं के कारण लोगों की चिंताओं में वृद्धि हो रही है। टायर के फटने से टायर में आग लग गई जिसके कारण आसपास के लगे घरों एवं दुकानों की लाइट अचानक फटने की धमक से टूट गई। दरअसल पूरा मामला गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के पेंड्रा के सबसे व्यवस्थित मार्ग दुर्गा चौक पुराना बस स्टैंड पेंड्रा का है। जहां डंपर के टायर फटने से टायर में आग लग गई। जिसके कारण आसपास के लगे लाइटों में टूट कर गिर गई। वही बता दे कि टायर फटने की धमक एवं आवाज इतनी तेज थी की नगर के 700 मीटर तक फटने की आवाज सुनाई दी। वही यह गाड़ी एमपी 65 जीए 1522 नंबर की गाड़ी में भाड़ी में बन रही सड़क के लिए बजरी जैसी गिट्टी लेकर जा रही थी। यह घटना किसी बड़ी घटना से कम नहीं है। जबकि यह शहर के बीचोबीच की घटना है। पेंड्रा नगर एवं आसपास के क्षेत्रों में लगातार सड़क दुर्घटनाएं लगातार हो रही हैं। जबकि नो एंट्री के समय में हो रही सड़क की बड़ी वाहनों की दुर्घटनाएं यातायात व्यवस्था में लगे पुलिस यातायात के भ्रष्टाचार की पोल खुलते दिखाई दे रही है। साथ ही डंपर के चालक अहीबरन ने बताया कि सड़क के कार्य के लिए गिट्टी लेकर धीरे-धीरे भाड़ी जा रहा था। जहां अचानक टायर फटने के कारण टायर में आग लग गई। जिसे नगर पालिका की दमकल गाड़ी के द्वारा लगी आग को बुझाने का काम किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button