बिलासपुर

भारतीय जनता पार्टी दक्षिण मंडल द्वारा किया गया बंद और दी गयी मृतक कन्हैया  को श्रद्धांजलि

(भूपेंद्र  सिंह राठौर) : राजस्थान उदयपुर की घटना मृतक व्यवसाई कन्हैया कुमार की बर्बरता पूर्वक हत्या एवं उस हत्या का वीडियो फोटो के साथ-साथ भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं गृह मंत्री अमित शाह जी के नाम से धमकी भरा वीडियो वायरल करना देशद्रोही तत्वों के कारण देश में अराजकता का माहौल पैदा किया जा रहा है।

Advertisement

मृतक कन्हैया  के जघन्य हत्या करने वाले देश विरोधी संगठन अराजकता फैलाने वाले अपराधियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो फांसी की सजा दी जाए इस न्याय की मांग करते हुए साथ ही साथ इस प्रकार की जानबूझकर अंजाम दी जाने वाली घटना की पुनरावृति देश में ना हो ऐसे देश विरोधी संगठन माहौल खराब करने वाली ताकतों के मंसूबों पर लगाम लगे ।

Advertisement
Advertisement

देश में सौहार्द्र शांति का वातावरण सदैव बना रहे इस हेतु,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर एक दिवसी छत्तीसगढ़ बंद बिलासपुर बंद के आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी दक्षिण मंडलके कार्यकर्ता पदाधिकारी स्थानीय सीएमडी चौक शहीद स्मारक 2 जुलाई शनिवार प्रातः एकत्रित हो,, मृतक कन्हैया ,, कि मृत आत्मा की शांति हेतु मौन धारण कर उनके परिवार को इस गहरा दुख सहने की शक्ति एवं उस परिवार के साथ न्याय,हो साथ ही साथ दोषियों पर सख्त कड़ी कार्यवाही हेतु सभी ने आवाज बुलंद की ।

Advertisement


उदयपुर की घटना मृतक कन्हैया कुमार के परिवारवालों के न्याय हेतु देश का हर नागरिक आज उनके साथ है
इस प्रकार की  घटना देश में किसी भी जिहादी संगठनों के द्वारा जो विदेशी ताकतों के कारण भारत देश में घुस पैठी बने बैठे हैं, यह लोग भारत की एकता अखंडता एवं धार्मिक सौहार्द्र को दूषित कर राजनीति का खेल खेल रहे हैं ऐसे दोगले देश विरोधी लोगों के लिए सभी को एकजुट होकर देश प्रेम की भावना के साथ एकत्रित होकर कंधे से कंधा मिलाकर ऐसी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देना होगा।

Advertisement


व्यवसाय एवं व्यापारिक स्थल बंद कराने हेतु भारतीय जनता पार्टी दक्षिण मंडल के कार्यकर्ता पदाधिकारी विद्या विनोबा नगर, व्यापार विहार, तार बहार, लिंक रोड, सत्यम चौक, मगरपारा, तालापारा, महाराणा प्रताप चौक, श्रीकांत वर्मा मार्ग, श्यामा प्रसाद मुखर्जी बस स्टैंड चौक, रविंद्र नाथ टैगोर चौक, तेलीपारा, मानसरोवर, जूना बिलासपुर, गांधी चौक होते हुए स्थानीय गोल बाजार चौक में विश्व हिंदू परिषद के तत्वधान में,, विरोध सभा में सम्मिलित हुए।


  बंद के आह्वान हेतु भारतीय जनता पार्टी दक्षिण मंडल के, रामदेव कुमावत, मनीष अग्रवाल, धीरेंद्र केसरवानी, उमाशंकर जयसवाल,श्रीमती आर विभा राव,श्रीमती शोभा कश्यप, श्रीमती रीना गोस्वामी, श्रीमती कविता वर्मा, श्री मती मीना गोस्वामी, महामंत्री नारायण गोस्वामी, प्रबीर सेन गुप्ता,गिरधारी अग्रवाल नीरज वर्मा सत्यजीत भौमिक मोनू रजक, केदार खत्री, गणेश रजक, साहिल कश्यप, अभिजीत मित्रा, मनजीत गोस्वामी, मनीष कुमार, नरेश अग्रवाल, विजय चंदेल, जगदीश सा्व, राजेश रजक, अनुराग अग्रवाल,मनीष गुप्ता, अमन ताम्रकार, चिंटू गुप्ता, राजेश अग्रवाल,शैलेंद्र यादव आयुष नायडू अरूज मिश्रा, निलेश राव, अभिषेक राज, वरुण दास, तनुज वोर, देव यादव, अयोध्या डेहरिया, बुलठू निर्मलकर, कोमल शर्मा,, सहित भाजपा कार्यकर्ता बंद के लिए समर्थन शांतिपूर्ण व्यापार एवं व्यवसाय बंद रखकर बंद को सफल बनाने की अपील की।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button