गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही

बलराम मरावी बने वन लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ जिला गौरेला-पेंड्रा- मरवाही के जिला अध्यक्ष…..

Advertisement

(सुहैल आलम) : गौरेला पेंड्रा मरवाही – बलराम मरावी बने वन लिपिक वर्गीय कर्मचारियों संघ जिला गौरेला-पेंड्रा- मरवाही के जिलाअध्यक्ष, छ.ग. वन लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय आह्वान पर छत्तीसगढ़ वन विभाग के समस्त लिपिक वर्गीय कर्मचारी अपनी 10 सूत्रीय मांगो को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठें है। इसी तारतम्य में मरवाही वन मंडल जिला शाखा गौरेला-पेंड्रा- मरवाही द्वारा मडना डिपो पेंड्रारोड में लगभग 17 लिपिक, वायरलेस ऑपरेटर तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर दिनांक 17.5.2022 से आज मंगलवार को 14 वे दिन भी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठ कर धरना प्रदर्शन कर 10 सूत्रीय मांग किया जा रहा हैं। लिपिक की हड़ताल पर चले जाने से वन मंडल कार्यालय के साथ – साथ सभी उप वन मंडल कार्यालय एवं परिक्षेत्र कार्यालयों सहित विभाग के सभी कार्य प्रभावित हो गया हैं। वही आज हड़ताल पण्डाल में वन लिपिक कर्मचारी संघ जिला शाखा गौरेला-पेंड्रा-मरवाही का चुनाव भी सम्पन्न हुआ जिसमें सर्वसम्मति से बलराम सिंह मरावी को वन लिपिक कर्मचारी संघ का जिलाध्यक्ष बनाये गए है।

Advertisement
Advertisement

जिसमें संरक्षक श्री ललित राम ध्रुव , राममोहन यादव, पुरूषोत्तम कश्यप कार्यवाहक अध्यक्ष भूपेंद्र साहू, जिला सचिव श्रीयोगेश यादव कोषाध्यक्ष श्री वरुण राय , उप कोषाध्यक्ष श्री रामजी नामदेव,उपाध्यक्ष श्रीमती मंजुला उइके, श्रीमती पूर्णिमा रोहणी,सह सचिवअरविंद नायक, सरवन मरावी, रूपकुंवर पैकरा,सलाहकार अवध यादव, जगत चौहान, चन्द्र प्रताप सिंह, एवं कार्यकारी सदस्य श्री आर एस भदौरिया, परमेश्वर गुर्जर, कुमारी ममता पैकरा आदि नियुक्त किये गए हैं। इस अवसर पर वन कर्मचारि संघ के जिला शाखा गौरेला-पेंड्रा- मरवाही जिलाअध्यक्ष श्री लालबहादुर कौशिक अपने सदस्यों के साथ धरना स्थल पहुंच कर इनकी मांगो को जायज बताते हुए इस हड़ताल को अपना समर्थन दिया हैं। वन कर्मचारियों ने शासन प्रशासन से लिपिक कर्मचारी की मांगो को जल्द पूरा करने का आग्रह किया है । छत्तीसगढ़ वन लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ जिला शाखा संरक्षक ललित राम ध्रुव ने बताया कि । मांगे जब तक पुरी नही होगी तब तक धरना प्रदर्शन चलता रहेगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button