देश

तकनीकी गड़बड़ी से “बहका” एटीएम, 100 की जगह निकलने लगे 500 के नोट, दो लाख की हुई चपत…..

(शशि कोन्हेर) : अलीगढ़ – कस्बा खैर के अग्रसेन मार्केट में लगे एटीएम में आई तकनीकी खराबी ने बैंक अधिकारियों की टेंशन बढ़ा दी है। इस एटीएम से 100-100 की जगह 500-500 के नोट निकल गए। कुल 18 ट्रांजेक्शन में एक लाख 96 हजार रुपये अतिरिक्त निकले हैं। इसकी जानकारी एटीएम से पैसा निकालने आए एक व्यक्ति ने गार्ड की मदद से बैंक के अधिकारियों को दी। इसके बाद एटीएम बंद किया गया। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज व ट्रांजेक्शन के ब्योरा से अधिक पैसा लेने वाले पांच लोगों को चिह्न किया गया है। इनसे वसूली की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Advertisement

21 अक्‍टूबर को डाले गए थे दस लाख रुपये
बैंक आफ इंडिया की खैर ब्रांच के मुख्य प्रबंधक विकास शर्मा के निर्देश पर 21 अक्टूबर को एटीएम में 10 लाख रुपये डलवाए गए थे। यह सभी नोट 500-500 के थे। कुल दो हजार नोट डाले गए। 22 अक्टूबर की रात तक हुए 18 ट्रांजेक्शन में 100-100 की जगह 500 -500 के नोट निकले। शाखा के कैशियर सैयद शारिक अली ने बताया कि 23 अक्टूबर को खैर के गांव नरहौला इस्लामपुर निवासी मुमताज अली पैसा निकालने के लिए एटीएम पहुंचे। इन्होंने दो हजार रुपये निकालने के लिए 100 -100 के नोट विकल्प में फीड किया। दो हजार की जगह 500-500 के नोट निकले। इनके द्वारा दी गई सूचना के बाद बैंक प्रबंधन व एटीएम में नोट डालने वाली एजेंसी सीएमएस के शाखा प्रबंधक ओंकार सिंह को जानकारी दी गई।

Advertisement
Advertisement


तकनीकी कमी स्पष्ट होने पर दो उपभोक्ताओं ने अधिक रुपये निकाले। एक उपभोक्ता ने आठ ट्रांजेक्शन कर 60 हजार रुपये अतिरिक्त निकाले हैं। दूसरे उपभोक्ता ने सात ट्रांजेक्शन कर 52 हजार रुपये अतिरिक्त निकाले हैं। इन्होंने जान बूझकर ट्रांजेक्शन किया है। इसके अतिरिक्त एक शिकायतकर्ता और दो अन्य लोगों को अतिरिक्त रुपये मिले हैं। इनमें से एक का खाता इसी बैंक में है। शेष चार का खाता अन्य बैंकों में है, जिनके प्रबंधकों को इस संबंध में जानकारी दी गई है। बैंक के उच्च प्रबंधन को भी सूचित किया गया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button