देश

उमेश पाल मर्डर से कुछ दिन पहले शूटर के घर गई थी अतीक की पत्नी,सीसीटीवी फुटेज में दिखी शाइस्ता परवीन

Advertisement

(शशि कोंनहेर ) : उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज यूपी पुलिस के हाथ लगा है। सीसीटीवी फुटेज में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ढाई लाख के इनामी शूटर साबिर के साथ नजर आई है। उमेश पाल हत्याकांड से कुछ दिन पहले अतीक के एक शूटर के घर जाते वक्त शाइस्ता परवीन का हुलिया सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है। शुक्रवार को यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जाने लगा। इसके बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस इस फुटेज के आधार पर अतीक गैंग से जुड़े आरोपियों की पहचान करके धरपकड़ में लगी है।

Advertisement
Advertisement

उमेश पाल हत्याकांड से पांच दिन पहले का बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि शाइस्ता परवीन शूटर साबिर समेत अन्य लोगों के साथ अतीक गैंग से जुड़े बल्ली उर्फ सुधांशु के घर नीवां जा रही थी। 19 फरवरी की रात करीब पौने नौ बजे वह नीवां पहुंची थी। इस दौरान रास्ते में एक जगह लगे कैमरे में उन सभी का हुलिया कैद हो गया। बल्ली अतीक के लिए काम करता है। वह प्रॉपर्टी संभालता रहा है।

Advertisement

बल्ली के खिलाफ भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस वीडियो का महत्व इसलिए बढ़ गया है, क्योंकि शाइस्ता के साथ नजर आने वाले साबिर ने उमेश पाल और सिपाहियों को लाइसेंसी बंदूक से गोली मारी थी। उस पर ढाई लाख का इनाम है। बीते गुरुवार को ही साबिर के भाई जाकिर का शव कौशाम्बी में मिला था। उमेश पाल हत्याकांड में शाइस्ता भी नामजद है। वह फरार है।

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज में शाइस्ता के अलावा अतीक के करीबी भी दिखे

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस अब अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश में लगी है। वायरल सीसीटीवी फुटेज में शाइस्ता परवीन के अलावा अतीक अहमद के करीबी भी नजर आ रहे हैं। पुलिस पड़ताल में पता चला कि फुटेज में मेन शूटर साबिर, बली पंडित, असद भी दिखाई दे रहा है। इन अपराधियों को एसटीएफ, एसओजी और पुलिस की टीम भी लगातार तलाश रही हैं।

शाइस्ता को सताया था बेटों के एनकाउंटर का डर, हाईकोर्ट का खटखटाया था दरवाजा

माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को उमेश पाल की हत्या के बाद पुलिस द्वारा  बेटों के एनकाउंटर का डर सताया था। एनकाउंटर के डर से शाइस्ता ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इसके अलावा खालिद अजीम उर्फ अशरफ की बीवी जैनब फातिमा, अतीक की बहन आयशा नूरी व भांजी को अवैध अभिरक्षा में लिए जाने को लेकर भी बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दाखिल की गई है। याचिकाओं में इन सभी को कोर्ट ने पेश किए जाने की मांग की गई है।  याचिकाओं में कहा गया है कि अतीक के नाबालिग बेटों मोहम्मद अहजम व मोहम्मद आबान, अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा, अतीक की बहन आयशा नूरी एवं भांजी को पुलिस गत 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या के बाद उठा ले गई है और कोई जानकारी नहीं दे रही है। पुलिस इन्हें पांच दिन से अवैध हिरासत में रखे है और इनके बारे में कुछ बता नहीं रही है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button