देश

असदुद्दीन ओवैसी की राहुल गांधी को खुली चुनौती….कहा- वायनाड छोड़ हैदराबाद से लड़ें चुनाव

Advertisement


(शशि कोन्हेर) : एक ओर जहां कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जीत का दावा कर रहे हैं। वहीं, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने उन्हें हैदराबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती दे दी है। हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने नरसिम्हा राव सरकार के समय हुए बाबरी विध्वंस पर भी कांग्रेस को जमकर घेरा।

Advertisement

ओवैसी ने कहा, ‘मैं आपके नेता (राहुल गांधी) को वायनाड से नहीं बल्कि हैदराबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती देता हूं। आप बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, ज़मीन पर आइए मुकाबला करेंगे। कांग्रेस के लोग बहुत बातें करेंगे, लेकिन मैं तैयार हूं…यही कांग्रेस थी जब बाबरी मस्जिद और सचिवालय की मस्जिद गिराई गई…।’ राहुल वायनाड से सांसद हैं।

Advertisement

महिला आरक्षण के मुद्दे पर भी साधा निशाना
ओवैसी ने हाल ही में संसद के दोनों सदनों में पास हो चुके महिला आरक्षण को लेकर भी कई दलों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘…कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और लालू यादव की पार्टी (आरजेडी) के नेता संसद में मुसलमानों का नाम लेने से डरते हैं। मैंने खड़े होकर कहा कि मुस्लिम और ओबीसी महिलाओं को भी आरक्षण मिलना चाहिए… वे मुझसे कहते रहते हैं कि मैं महिलाओं के खिलाफ हूं, लेकिन सच्चाई यह है कि आप महिलाओं, ओबीसी और मुसलमानों के खिलाफ हैं…।’

इस दौरान ओवैसी ने भारतीय जनता पार्टी सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा, वो दिन दूर नहीं ‘जब देश की संसद में मुस्लिम की मॉब लिंचिंग होगी।’ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर भी सवाल उठाए। बिधूड़ी ने बहुजन समाज पार्टी से सांसद दानिश अली को लेकर अपशब्द कहे थे।


राहुल ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बड़ी जीत की बात कही है। उन्होंने कांग्रेस की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर राहुल ने कहा, ‘मैं कहूंगा कि अभी हम संभवत: तेलंगाना जीत रहे हैं, हम निश्चित तौर पर मध्य प्रदेश जीत रहे हैं, हम निश्चित तौर पर छत्तीसगढ़ जीत रहे हैं। राजस्थान में बहुत करीबी मुकाबला है और हमें लगता है कि हम जीत जाएंगे। ऐसा ही लग भी रहा है और वैसे भाजपा भी अंदरखाने में यही कह रही है।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button