बिलासपुर

जीआरपी की एंटी क्राइम टीम ने पकड़े…36 लाख 24 हजार 500 रुपए के (65.9 किलो) चांदी के बिस्किट

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर – जीआरपी की एंटी  क्राइम टीम ने एक युवक से 65.9 किलो चांदी के बिस्किट जब्त की है। पूछताछ में यह पता चला कि चांदी को वह चांपा से मथुरा लेकर जा रहा था। जब्त चांदी की कीमत 36 लाख 24 हजार 500 रुपये आंकी गई है।

रेल पुलिस अधीक्षक जे आर ठाकुर के निर्देश पर जीआरपी की एंटी क्राइम टीम इन दिनों ट्रेनों में होने वाली आपराधिक घटनाओं पर नजर बनाये हुए है,साथ नियमित गाड़ियों में गश्त कर रही है इसी बीच शुक्रवार रात हीराकुंड एक्सप्रेस में एक यात्री बड़ी मात्रा में चांदी लेकर जा रहा है ऐसी सूचना टीम को मिली। युवक ट्रेन बी-3 कोच में सफर रहा है,इस जानकारी के बाद जीआरपी सतर्क हो गई और ट्रेन के पहुंचने का इंतजार करने लगी। जैसे ही ट्रेन पहुंची उस कोच में पहुंचे। बर्थ नंबर 40 में सफर कर रहे यात्री से पूछताछ की गई, तो उसने अपना नाम सौरभ चौधरी बताया। उसकी तलाशी ली गई, तो उसके कब्जे से 65.9 किलो चांदी के बिस्किट बरामद हुए। वह बिना किसी कागजात के इतनी भारी मात्रा में चांदी लेकर जा रहा था। इसके बाद उसे लेकर थाने लाया गया, यहां दोबारा पूछताछ में यह बात सामने आई कि वह चांपा स्थित सोनार पारा के एक ज्वेलर्स का कर्मचारी है।

जीआरपी ने ज्वेलर्स मालिक को मामले की सूचना दी। जानकारी मिलते ही सुनील सोनी व अनिल सोनी ज्वेलर्स के संचालक रात में ही थाने पहुंचे। लेकिन उनके पास चांदी के संबंध में किसी तरह दस्तावेज नहीं था। इसलिए कर्मचारी व चांदी के बिस्किट को जब्त कर लिया गया है। इस कार्रवाई से यह तो स्पष्ट है कि ट्रेन से लगातार गैर कानून काम हो रहे हैं। इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। आरोपित के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक विश्वनाथ चक्रवर्ती, प्रधान आरक्षक इंद्रजीत बघेल, लक्ष्मण गाइन, संतोष राठौर, मन्नू प्रजापति, राजा दुबे शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button