अम्बिकापुर

गणित दिवस के मौके पर पूर्व छात्रों का हुआ सम्मान…..


(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर- (सरगुजा) स्थानीय शैक्षणिक संस्थान सरस्वती शिशु मंदिर में व्यवस्थापक विजय अग्रवाल के परामर्श एवं निर्देश पर 22 दिसम्बर दिन गुरुवार को राष्ट्रीय गणित दिवस समारोह आयोजित हुई । इस मौके पर संस्था में पढ़ने वाले पूर्व छात्रों का सम्मेलन भी कराया गया ।कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि सत्यनारायण तिवारी एव विशिष्ठ अतिथि सौरभ अग्रवाल जिला महामंत्री चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज रहे
National Mathematics Day महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जयंती पर मनाया जाता है। गणित के क्षेत्र में उनके योगदान को हमेशा याद रखने के लिए हर साल 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस मनाये जाने की देशव्यापी चलन रही है । सरस्वती शिशु मंदिर के छात्रों ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया सभी छात्रों ने श्रीनिवास रामानुजन के तस्वीर बनाकर उनके महत्व और महानता को दर्शाया। सस्था में अध्ययनरत रहे पूर्व के छात्रों ने वर्तमान में पढ़ने वाले स्कूल के छात्र छात्राओं का मनोबल और आत्मविश्वास बढ़ाया ।
भूतपूर्व छात्रों ने पुरानी यादों को ताजा करते हुए लगातार हर महीने स्कूल में आने की बात कही । साथ ही स्कूल विकास के लिए हर संभव प्रयास करने कहा । सतनारायण तिवारी ने कार्यक्रम को संबोधित किया और कई शिक्षा से जुड़ी महत्पूर्ण विषयों पर चर्चा किया। उद्बोधन के कड़ी में सौरभ अग्रवाल ने मजबूत नेटवर्क के माध्यम से भूतपूर्व छात्रों को जोड़ने के लिए निवेदन किया । कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में संस्था प्राचार्य सविता सिंह ने मुख्य अतिथि पूर्व छात्रों का आभार व्यक्त किया। सस्था से जुड़ी दूसरे विषयों पर भी आपसी चर्चा की गई। कार्यक्रम में सत्यम साहू, मेघा अग्रवाल ,सुरभि अग्रवाल, सेतुदास प्रजापति, शिक्षक शिक्षिकाए छात्र छात्राएं उपस्तिथ रहे ।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button