बिलासपुर

ट्रेन मैनेजर की मौत के बाद, संयुक्त यूनियन ने सौंपा जीएम को ज्ञापन…..

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर – रेल मंडल के लचकुरा में मालगाड़ी गार्ड (ट्रेन मैनेजर) की मौत का मामला गरमाने लगा है। इस घटना के लिए रेल प्रशासन के नियम विपरीत आदेश को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। सीएंडडब्ल्यू विभाग की जगह रनिंग स्टाफ से लांग हाल (दो मालगाड़ी जोड़ना) बनवाने के इस आदेश के विरोध में रनिंग स्टाफ मंगलवार को मोर्चा खोला। सुबह 11 बजे जोनल स्टेशन स्थित संयुक्त क्रू लाबी से महाप्रबंधक कार्यालय तक विरोध रैली निकाली गयी। इस दौरान महाप्रबंधक से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा।

Advertisement

आल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन व आल इंडिया गार्ड काउंसिल की इस संयुक्त रैली में 250 से 300 चालक व गार्ड शामिल हुए। दरअसल रनिंग स्टाफ लांग हाल बनवाने के गलत आदेश का विरोध करने के लिए यह रैली निकाली गई। उनका कहना है कि इसी प्रायोगिक आदेश के चलते लचकुरा में रायगढ़ के ट्रेन मैनेजर जेके ठाकुर की मौत हुई है। वे लांग हाल बना रहे थे। उसी समय अहमदाबाद की चपेट में आ गए हैं।

Advertisement
Advertisement

नियमानुसार लांग हाल बनाने का काम सीएंडडब्ल्यू विभाग का है। पर प्रशासन जानबूझकर रनिंग स्टाफ को यह काम थोप रहा है। इस घटना की पुनरावृत्ति न हो इसलिए रैली निकालकर महाप्रबंधक को ज्ञापन सौपा। रैली से पहले सुबह 10:45 बजे ट्रेन मैनेजर स्व. जेके ठाकुर को श्रद्धांजलि दी गयी। रैली में बिलासपुर के अलावा शहडोल, ब्रजराजनगर, कोरबा, रायगढ़, बिजुरी खोंगसरा सभी जगह के रनिंग स्टाफ शामिल हुए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button