देश

आखिर बंगाल में क्यों जल्दी उप-चुनाव कराना चाहती हैं, ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस…?

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : कोलकाता – पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कुर्सी पर खतरा देख तृणमूल कांग्रेस अब राज्य में जल्द से जल्द उपचुनाव कराना चाहती है। टीएमसी की चाहत है कि राज्य की 7 विधानसभा सीटों पर जल्द से जल्द उप चुनाव कराया जाए। यहां बता दें कि ममता बनर्जी ने नंदीग्राम सीट से सहयोगी से प्रतिद्वंद्वी बने भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ चुनाव लड़ा था, जिसमें उनकी मामूली अंतर से हार हुई थी। हार के बाद भी वह मुख्यमंत्री बनी थीं। ऐसे में मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए उन्हें नियुक्ति के छह महीने (जो नवंबर है) के भीतर जनता द्वारा चुने जाने की आवश्यकता है।

Advertisement
Advertisement

इस लिहाज से ममता बनर्जी के पास अब महज 70 दिन बचे हैं। यानी 5 नवंबर तक ममता बनर्जी को विधायक बनना होगा ताकि वो सीएम पद पर बनी रहें। जल्द चुनाव कराए जाने की मांग पर पश्चिम बंगाल भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि राज्य में कोरोना के हालात सामान्य होने के बाद उप चुनाव कराया जाना चाहिए। दिलीप घोष ने कहा कि ममता बनर्जी सरकार ने स्कूलों को खोले जाने की इजाजत नहीं दी है।

Advertisement


इसके अलावा एक जगह पर 50 लोगों से ज्यादा के जमा होने पर पाबंदी है। तो फिर अगर ऐसी पाबंदिया हैं तो फिर चुनाव भी अभी नहीं कराए जा सकते हैं। दिलीप घोष ने आगे कहा कि ‘लगता है कि 7 विधानसभा सीट कोविड-19 से मुक्त हो गये हैं। ऐसा लगता है कि टीएमसी उप चुनाव की जल्दी में है और वो इन विधानसभा क्षेत्रों को कोविड मुक्त जोन भी घोषित कर देगी। किसने इनको अधिकार दिया है कि वो लोगों की जिंदगी से खेलें।’

Advertisement

इस पूरे मामले पर टीएमसी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि बीजेपी अन्यायपूर्ण तरीके से उप चुनाव को रोकने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना की स्थिति में सुधार हुआ है। इसलिए 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव जल्द से जल्द कराए जाने चाहिए। दरअसल संविधान के आर्टिकल 164 के अनुसार कोई व्यक्ति अगर विधायक मा सांसद नहीं है तो हम मंत्री पद पर आसीन होता है तो उसके लिए 6 महीने में विधान सभा विधान परिषद संसद के दोनों सदनों में से किसी एक सदन का सदस्य बनना अनिवार्य है अगर वह ऐसा नहीं कर पाता तो वह पद पर नहीं बना रह सकता।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button