बिलासपुर

अधिवक्ताओं ने सकरी तहसीलदार के खिलाफ खोला मोर्चा, निर्वाचन आयोग से की पद से हटाने की मांग

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर – सकरी तहसीलदार शिल्पा भगत के खिलाफ वहां के अधिवक्ता संघ ने मोर्चा खोल दिया है। सकरी तहसीलदार के पद हटाने के संबंध में अधिवक्ताओं ने  गुरुवार को कलेक्टर और मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन भी सौपा।

चार माह पूर्व सकरी तहसील कार्यालय को परसदा स्थित नए भवन पर शिफ्ट किया गया था। कार्यालय शिफ्टिंग के बाद यहां अधिवक्ताओं के लिए अलग से कक्षा प्रदान किया गया था जहां बिजली पानी वह अन्य सुविधाएं उपलब्ध थी। तहसील कार्यालय से ही अधिवक्तागण अपना कार्य कर रहे थे, मगर गुरुवार को सकरी तहसीलदार शिल्पा भगत ने मनमानी तरीके से अधिवक्ताओं का टेबल कुर्सी बिना सूचना दिए तहसील कार्यालय से हटकर सामने बने अतिरिक्त कक्ष में रखवा दिया।

जिसका अधिवक्ताओं द्वारा विरोध किया जा रहा है। गुरुवार को सकरी तहसील के सामने अधिवक्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया, अधिवक्ताओं का कहना है कि तहसीलदार शिल्पा भगत द्वारा मनमानी की जा रही है। जिसका विरोध वे कर रहे हैं।जिस भवन में उनका टेबल कुर्सी बिना पूछे रखा गया है उस भवन में बिजली पानी शौचालय की व्यवस्था ही नहीं है। इस संबंध में उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन भी सौपा है।

अधिवक्ताओं ने बताया कि वर्तमान में तहसीलदार शिल्पा भगत सकरी में पदस्थ है जो कि पिछला निर्वाचन 2018 में भी सकरी तहसील में ही थी। सकरी तहसील में आने के बाद वे विवादों के घेरे में रह चुकी है तहसील में उनके द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों को बुलाकर के राजनीति पक्षपात करने का भी आरोप अधिवक्ताओं ने लगाया है।


अधिवक्ताओं ने निर्वाचन आयोग से तहसीलदार को तत्काल सकरी से हटाने की मांग की है। कुल मिलाकर सकरी के अधिवक्ता संघ ने तहसीलदार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और तहसीलदार को पद से हटाने की बात वे कह रहे हैं जिस संबंध में उन्होंने निर्वाचन आयोग समेत कलेक्टर को ज्ञापन सोपा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button