देश

युवक के गले में पट्टा डालने वालों पर ऐक्शन, प्रशासन ने तोड़ा अवैध निर्माण

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में युवक के गले में पट्टा डालने के आरोपियों के घर अवैध निर्माण पर प्रशासन ने ऐक्शन लिया है। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद प्रशासन की टीम दल-बल के साथ- आरोपी के घर पहुंची और आरोपियों के घर पर बने अवैध निर्माण पर फिलहाल हथौड़ा चलाया गया है। हथौड़ा चला कर वहां बने अवैध निर्माण को तोड़ा गया है। प्रशासन की इस कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने इसका विरोध किया लेकिन पहले से तैयार प्रशासन की टीम ने अवैध निर्माण को ध्वस्त किया है। हथौड़े और अन्य सामानों से ही आरोपियों के अवैध निर्माण को तोड़ा गया है।

Advertisement
Advertisement

इस मामले में आरोपियों द्वारा युवक के गले में पट्टा बांध कर उसे भौंकने के लिए कहने और उसे प्रताड़ित करने का वीडियो भी वायरल हुआ है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद राज्य की शिवराज सिंह चौहान ऐक्शन में आ गई है। बताया जा रहा है कि जिस मकान को तोड़ने की कार्रवाई सबसे पहले की गई है वो मकान समीर नाम के आरोपी है। समीर वायरल वीडियो में नजर आ रहा है। समीर छह आरोपियों में से एक है। इसके बाद अन्य आरोपियों के मकान पर भी ऐक्शन लिया जाएगा। 

Advertisement

इससे पहले शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस कमिश्नर से बातचीत कर  समीर, साजिद और फैजान समेत अन्य सभी आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया। इस मामले के आरोपियों पर NSA भी लगाया जाएगा। इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि आगे चलकर आरोपियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर भी चलाया जाएगा। पुलिस ने बताया है कि तीन आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड हैं और उनपर पहले से आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। अगर इनका कही अवैध निर्माण होगा तो उसपर भी कार्रवाई की जाएगी। सीएम ने पुलिस को निर्देश दिया है कि कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर मिसाल पेश की जाए।

Advertisement

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पुलिस आयुक्त भोपाल और कलेक्टर भोपाल को सख्त निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर एक नजीर पेश की जाए। मुख्यमंत्री के निर्देश पर अपराधियों पर अब एनएसए की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही तीनों अपराधियों के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई भी की जाएगी।

बता दें कि भोपाल का एक वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक के गले में पट्टा बंधा नजर आ रहा है और वहां कुछ लोग खड़े हैं। पीड़ित युवक का नाम विजय रामचंदानी बताया जा रहा है। यह युवक वहां खड़े लोगों से बार-बार माफी मांग रहा है। आरोपी पीड़ित युवक को कुत्ते की तरह भौंकने के लिए कहते हैं। विजय राचंदानी इस वीडियो में इन युवकों से बार-बार माफी मांगते नजर आ रहे हैं। वो ये भी कहते हैं कि मैं मियां भाई बनने के लिए तैयार हूं। इस मामले में पीड़ित ने आरोपियों पर जबरन धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया। बता दें कि यह वायरल वीडियो टीला जमालपुरा थाना इलाके का बताया जा रहा है।

पीड़ित युवक ने बताया है कि जब वो 9 जून को एक शादी समारोह से लौट रहे थे तब इन तीनों ने उनके साथ ऐसी बदसलूकी की। उनके गले में किसी कुत्ते की तरह पट्टा बांधा गया और फिर घुमाया गया। उनसे माफी भी मंगवाई गई थी। इस वीडियो के सामने आने के बाद प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने वीडियो की जांच करने आदेश दिये थे। नरोत्तम मिश्रा ने इस घटना को बेहद ही निंदनीय बताया था और पुलिस कमिश्नर से 24 घंटे में रिपोर्ट मांगी थी। इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। यह भी बताया जा रहा है कि इस वीडियो को आरोपियों ने खुद ही वायरल किया था। 

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button