छत्तीसगढ़

छात्र चेतना जगाने एबीवीपी ने निकाली रैली सरकार पर लगाया, छात्र संघ चुनाव कराने से डरने का आरोप

(दिलीप जगवानी) : राष्ट्रवादी बनो तुम दुनिया के सबसे बड़े छात्र संगठन के सदस्य हो..इस नारे को बुलंद करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शहर मे रैली निकाली इसमे सैकड़ों की संख्या मे कॉलेज के छात्र छात्राएं शामिल थे.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्र चेतना के उद्देश्य से बुधवार को शहर में रैली निकाली  इसके माध्यम से छात्रों में राष्ट्रवादीता और समाज मे समरसता का भाव जागृत करने संदेश दिया. रैली का नेतृत्व कर रहे अखिल भारतीय महानगर मंत्री हिमांशु कौशिक ने कहा एबीवीपी दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन है शामिल सदस्यों को ज्ञान शील एकता का मूल मंत्र दिया है  जिसके दम पर हम दुनिया को प्रभुता संपन्न भारतवर्ष की युवा ताकत का एहसास कराएंगे.
कॉलेज की सैकड़ों छात्र छात्राओं से बना यह काफिला नगर भ्रमण करता हुआ कोतवाली चौक की ओर बढ़ चला इस दौरान जगह-जगह रैली में शामिल सदस्यों का लोगों ने अभिनंदन किया. हिमांशु कौशिक ने कहा छात्र संघ चुनाव नहीं कराया जा रहा है वे इसकी मांग लगातार कर रहे हैं, एबीवीपी की ताकत से छत्तीसगढ़ सरकार डर गई है.
सरकंडा, देवकीनंदन चौक सदर मार्केट होते हुए रैली तेलीपारा पहुंच कर सभा मे परिणित की गई.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button