बिलासपुर

माहवारी स्वच्छता अभियान पर अभाव फाउंडेशन का 313 वां वेबिनार हुआ सम्पन्न

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – अटल बिहारी वाजपेयी ट्रस्ट अभाव फाउंडेशन के द्वारा राष्ट्रीय स्तर की 313वी वेबिनार 21 नवम्बर 2021 को शाम 6 बजे से माहवारी स्वच्छता और स्वस्थ्य भारत विषय पर आयोजित की गई। जिसमे सर्वप्रथम मुख्य अतिथि डॉ. मेनम बिनोता अध्यक्ष मणिपुर महिला आयोग ने अपने उदबोधन में माहवारी में स्वच्छता कितनी महत्वपूर्ण है एवं प्रधानमंत्री मंत्री जी के स्वच्छता कार्यक्रम का उल्लेख करते हुए इसके लिए जन-जागरण करने की बात कही और इस प्रकार के कार्यक्रम अधिक से अधिक हो इस पर जोर देते हुए महिलाओ के स्वास्थ्य पर ध्यान देने के साथ ही सभी महिलाएं किस प्रकार पेड का उपयोग सरलता से कर पांए इस उद्देश्य से प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में 1 रुपए में मिलने वाले पेड का उल्लेख किया।

Advertisement
Advertisement


इसके उपरांत मुख्य वक्ता डॉ. रानी भट एमबीबीएस एमएस स्त्री केंसर रोग विशेषज्ञ अपोलो केन्सर हॉस्पिटल बैंगलोर के द्वारा पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से नार्मल माहवारी के बारे में जानकारी दी गई, इसके बाद संभावित रिस्क के बारे चित्र के माध्यम से वर्णन करने उपरांत, हिन्दू धर्म में माहवारी पर धार्मिक विश्वास एवं व्यवहार पर जानकारी दी गई, और माहवारी के दौरान गलत प्रकिया अपनाने से उषा के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले गलत दुष्प्रभाव की जानकारी दी गई, इसके विभीन्न पहलुओं पर माहवारी की जानकारी डॉक्टर रानी के द्वारा दी गई । अंत मे प्रतिभागियों के प्रश्नों का उत्तर मुख्य अतिथि एवम वत्ताओं द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम में 173 प्रतिभागी शामिल हुए जिनमे से 112 प्रतिभागी महिलाएं थीं।

Advertisement


अंत मे कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का आभार प्रदर्शन जी. पी. तिवारी अध्यक्ष अटल बिहारी वाजपेयी ट्रस्ट अभाव फाउंडेशन के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की संचालन सुश्री आद्या सिंह मलेशिया के द्वारा किया गया। अभाव फाउंडेशन की विभिन्न कार्यक्रमों में अभी तक 1.70 लाख प्रतिभागी लाभान्वित हुए है।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button