बिलासपुर

5 किलो 700 ग्राम गांजा के साथ एक युवक पकड़ाया-जीआरपी एंटी क्राइम यूनिट की कार्रवाई

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर – जीआरपी की एंटी क्राइम टीम ने शुक्रवार शाम को बिलासपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 4-5 से एक युवक को 5 किलो 700 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित के खिलाफ NDPS ACT 20B के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया है।

रेलवे एसआरपी जे आर ठाकुर के निर्देश पर एंटी क्राइम टीम ट्रेनों में होने वाली मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले के विरुद्ध अभियान चला रही है।

इसी कड़ी में बिलासपुर स्टेशन में जांच के दौरान टीम के सदस्यों को प्लेटफार्म क्रमांक 4-5 में एक व्यक्ति पर संदेह हुआ। उन्होंने सामान्य पूछताछ की,इस दौरान उसने अपना नाम सोनू गंडा पिता स्व. संतोष गंडा उम्र 37 वर्ष पता मुंगापाड़ा झारसुगुड़ा थाना जिला उड़ीसा का रहने वाला बताया।

उनके पास रखे बैग के अन्दर क्या है पूछने पर गांजा होने की बात कही, बैग की तलासी लेने पर उसके अन्दर 02 पैकेट में 03 किलो 400 ग्राम, 02 किलो 300 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 05 किलो 700 ग्राम कुल कीमती 57,000 /रूपये का मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया। इसके बाद आरोपित जब्त गांजा के साथ अग्रिम कार्रवाई के लिए बिलासपुर जीआरपी थाने में सुपुर्द कर दिया गया।आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया।

आरोपी युवक उड़ीसा से गाँजा लेकर बिलासपुर होते हुए कटनी जाने की तैयारी में था। इसी बीच टीम के सदस्यों ने उसे पकड़ लिया। इस कार्रवाई में थाना  प्रभारी डीएन श्रीवास्तव ,संतोष राठौर, मन्नु प्रजापति,लक्ष्मण गाईन, सौरभ  नागवंशी समेत अन्य जीआरपी के सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button