देश

उत्तराखंड का एक ऐसा रहस्यमयी घर, जहां हर रोज लग रही आग….कमिश्नर भेजेंगे फॉरेंसिक टीम

(शशि कोन्हेर) : उत्तराखंड – कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत हल्द्वानी के उस रहस्यमयी घर में पहुंचे जहां एक परिवार पिछले 1 महीने से दहशत के साए में जी रहा है. दरअसल, इस घर में एक के बाद एक विचित्र घटनाएं घट रही हैं. यहां तल्ला गोरखपुर निवासी उमेश पांडे का मकान इन दिनों रहस्यमयी आग के चलते पहेली बना हुआ है. घर में कभी भी आग लग जाती है. बिजली के कनेक्शन काटने के बावजूद यहां बार-बार बिजली आ जाती है. फिर बाद में वह आग में तब्दील हो जाती है.

Advertisement

ऐसे में परिवार पूरी रात सो नहीं पा रहा है. विद्युत विभाग और जिला प्रशासन रहस्यमयी तरीके से लगने वाली इस आग की जांच में जुटा हुआ है. परिवार का कहना है कि 8 नवंबर को ग्रहण और भूकंप के बाद उनके बिजली के बोर्ड में अचानक आग लग गई थी. आनन-फानन में परिवार के सदस्यों ने विद्युत विभाग को बुलाकर घर का कनेक्शन कटवा दिया. लेकिन कनेक्शन कटने के बाद भी घर में लगे जगह-जगह लगे प्लास्टिक के बिजली के बोर्ड और तार फिर से अचानक जलने लगे.

Advertisement
Advertisement

परिवार के सदस्यों का कहना है कि पिछले 20 दिनों में घर में जगह जगह आग लग रही है. लोहे की अलमारी और बेड के अंदर रखे कपड़ों के अलावा बेड पर रखे गद्दों तक में आग लग चुकी है. पिछले 20 दिनों से आग लगने की करीब 20 घटनाएं हो चुकी हैं. बीते बुधवार को घर के बाहर रखे कूलर में भी अचानक आग लग गई थी.

Advertisement

लगातार रुक-रुक कर घर में लग रही आग के बाद पूरा परिवार दहशत में है. उन्होंने घर का पूरा सामान खाली करके बाहर रख दिया है. परिवार के सभी सदस्य पूरी रात जागकर घर की चौकीदारी करते हैं. परिवार का कहना है कि कभी भी अचानक धुआं और जलने की बदबू आ जाती है. जिसके बाद परिवार के सदस्य दौड़कर आग को बुझाते हैं.

Advertisement



कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को जब इस बारे में पता चला तो वह खुद घर का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने घटना की जानकारी ली और परिवार से बात की. उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम को उनके द्वारा निर्देशित किया गया है कि घर में आग लगने के कारणों को तलाशा जाए. यदि फिर भी कारणों का पता नहीं चल पाया तो इसका कुछ और उपाय निकाला जाएगा.

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button