खेल

फाइनल मैच में बड़ी चूक… मैदान में घुसा फिलिस्तीन समर्थक, कोहली को पकड़ा…..

Advertisement

भारत की मेजबानी में खेला जा रहा वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए आज का दिन बेहद खास रहा है. इस दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच में टॉस हारकर भारतीय टीम पहले बैटिंग के लिए उतरी और उसने 81 रनों पर ही अपने शुरुआती 3 विकेट गंवा दिए.

Advertisement

इसके बाद विराट कोहली ने केएल राहुल के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की और स्कोर को आगे बढ़ाया. मगर इसी दौरान सिक्योरिटी में एक बड़ी चूक देखने को मिली. एक दर्शक अचानक मैदान के अंदर घुस आया और उसने विराट कोहली के पास जाकर उन्हें पीछे से पकड़ लिया.

Advertisement

दरअसल, यह दर्शक फिलिस्तीन समर्थक था. उसने मास्क भी फिलिस्तीन के झंडे वाला पहना हुआ था. यह वाकया भारतीय पारी के दौरान 14वें ओवर की तीसरी बॉल के बाद हुआ. इस वाकये के तुरंत बाद सिक्योरिटी वाले आए और उस दर्शक को पकड़कर बाहर किया.

इस वाकये के वीडियो और फोटोज काफी वायरल हो रहे हैं. इस घटना के दौरान विराट कोहली 29 और केएल राहुल 6 रन बनाकर खेल रहे थे. जबकि यह 14वां ओवर स्पिनर एडम जाम्पा करा रहे थे. बता दें कि इस वर्ल्ड कप में इससे पहले भी कई बार हमास और इजरायल के बीच जारी जंग से जुड़े कुछ मामले सामने आए हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button