देश

छठ पर घर जाने वालों की रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़, ट्रेन पकड़ते वक्त मची भगदड़, एक की मौत….

Advertisement

दीवाली व छठ के कारण सूरत रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने की खबर सामने आई है जिसमें एक शख्स की मौत हो गई है। दरअसल स्टेशन पर पिछले दो दिनों से दिवाली और छठ पर घर जाने वालों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है।

Advertisement

शनिवार को भी स्टेशन यात्रियों से खचाखच भरा था। इसी दौरान बिहार जाने वाली ट्रेन को पकड़ने के लिए अचानक भगदड़ मच गई। इस दौरान एक शख्स बेहोश हो गया जिसकी बाद में मौत हो गई।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक भगदड़ के दौरान कई लोगों को गिरने से चोट आई जबकि एक की मौत हो गई। मृतक छपरा का रहने वाला बताया जा रहा है। उनकी पहचान वीरेंद्र कुमार के तौर पर की गई है। वीरेंद्र सूरत में नौकरी करते थे। बेहोश होने के बाद उन्हें तुरंत नजदीक के अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। भगदड़ के दौरान कई यात्री गिरकर बेहोश हो गए थे जिन्हें वहां मौजूद आरपीएफ अधिकारियों ने सीपीआर देकर बचाया।

ट्रेन में चढ़ने के लिए दौड़ पड़े यात्री

पुलिस के मुताबिक स्टेशन पर भगदड़ उस वक्त मची जब यात्री ताप्ती गंगा एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए दौड़ पड़े। इससे अचानक अफरा तफरी मच गई है और 3-4 लोग गिरकर बेहोश हो गए। वीरेंद्र कुमार भी इनमें से एक थे। सभी को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया जहां वीरेंद्र को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।पोस्टमार्टम के बाद मौत की असली वजह पता चल सकेगी।

गृह मंत्री हर्ष संघवी ने क्या कहा?

गृह मंत्री हर्ष संघवी ने इस बारे में बयान जारी करते हुए कहा कि बिहार जाने वाली ट्रेन में चढ़ने के लिए अचानक भीड़ बढ़ गई, पुलिस ने भीड़ को कंट्रोल करने की पूरी कोशिश की। उन्होंने कहा कि वो जल्द ही रेलवे स्टेशन का दौरा करेंगे।

Advertisement

वेटिंग लिस्ट 300 के पार

Advertisement

दिवाली और छठ के मद्देनजर गुजरात के सभी स्टेशन पर यात्रियों की काफी भीड़ है। ट्रेनें फुल हो चुकी हैं। जानकारी के मुताबिक वेटिंग लीस्ट भी 300 के पार पहुंच गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button