छत्तीसगढ़

UPDATE : कार और परिवार सहित लापता हुए तहसीलदार की तलाश में मचा हड़कंप

(शशि कोन्हेर) : कांकेर – छत्तीसगढ़ के कांकेर शहर के गोविंदपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने आए एक ही परिवार के 4 लोग कार समेत एनएच-30 से लापता होने को लेकर प्रशासन और पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि पुलिस ने पहले ही गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।लेकिन अब तक उसके हाथ कोई सुराग नहीं लगा है।

Advertisement

पुलिस अलग-अलग जगहों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है, वहीं कार में सवार चारों लोगों के मोबाइल एक ही जगह पर बंद होने से भी अनहोनी की आशंका जताई जा रही है। पुलिस की टीम लगातार इलाके में सर्चिंग कर रही है।

Advertisement

घटना के बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि बस्तर क्षेत्र के कोंडागांव से सपन कुमार सरकार अपनी पत्नी रीता सरकार, उनके भाई विश्वजीत अधिकारी और एक अन्य रिश्तेदार हजारी लाल ढाली के साथ कांकेर शादी समारोह में आए हुए थे। ये सभी मूल रूप से ओडिशा के रहने वाले हैं, शादी समारोह में शामिल होकर सभी अपनी कार से वापस लौट रहे थे। शनिवार रात करीब 10 बजकर 40 मिनट पर दुधावा चौक पार करने के बाद जंगल वार कॉलेज के पास चारों के मोबाइल, कॉल करने पर बंद बताने लगे, उसके बाद सै चारों का कोई पता नहीं चल सका है।

Advertisement

कल बीते रविवार सुबह तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद से कांकेर, कोंडागांव, केशकाल की पुलिस कार सवारों को ढूंढने जॉइंट ऑपरेशन चला रही है, लेकिन अब तक चारों का कोई पता नहीं चल सका है। कांकेर एएसपी अविनाश ठाकुर ने बताया कि पुलिस सभी एंगल में जांच कर रही है, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

पेट्रोल पंप में आखिरी ट्रांजेक्शन दुधावा चौक से आगे बढ़ने के बाद सिंगारभाट स्थित पेट्रोल पंप पर कार सवारों द्वारा कार में पेट्रोल भी डलवाया गया, पुलिस की जांच में आखिरी ट्रांजेक्शन पेट्रोल पम्प का आया है। पुलिस पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे की भी जांच कर रही है। जिले में इस तरह का अब तक का पहला मामला है, जिस कारण से पुलिस विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button