देश

दिल्ली से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने को तैयार इंडिगो विमान के इंजन से निकली चिंगारी, आनन फानन में रोका प्लेन

(शशि कोन्हेर) : आइजीआइ एयरपोर्ट पर उड़ान भरने को तैयार इंडिगो के विमान में इंजन के पास से चिंगारी निलकने के बाद पायलट ने विमान को उड़ान भरने से रोक दिया। विमान में 177 यात्री और क्रू के सात सदस्य सवार थे। सभी सुरक्षित हैं। इस बीच चिंगारी निकलने की घटना का पता चलने के बाद एयरपोर्ट पर तत्काल आपातकाल से जुड़ी तमाम तैयारियां कर ली गई। गनीमत यह रही कि सबकुछ फौरन सामान्य होगा।

Advertisement

टेकऑफ के लिए तैयार था विमान
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात करीब 9.40 मिनट में इंडिगो का विमान 6ई 2131 नई दिल्ली से बंगलुरु उड़ान भरने की तैयारी में था। विमान टैक्सीवे से रनवे पर आने के बाद उड़ान भरने के ल

Advertisement

दिल्ली से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने को तैयार इंडिगो विमान के इंजन से निकली चिंगारी, आनन फानन में रोका
इंडिगो के विमान की दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग
बेंगलुरु जा रहे इंडिगो के विमान के इंजन में स्पार्क के बाद दिल्ली के आइजीआइ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। बताया जा रहा है कि विमान में 180 यात्री सवार थे जो कि सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

Advertisement

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: आइजीआइ एयरपोर्ट पर उड़ान भरने को तैयार इंडिगो के विमान में इंजन के पास से चिंगारी निलकने के बाद पायलट ने विमान को उड़ान भरने से रोक दिया। विमान में 177 यात्री और क्रू के सात सदस्य सवार थे। सभी सुरक्षित हैं। इस बीच चिंगारी निकलने की घटना का पता चलने के बाद एयरपोर्ट पर तत्काल आपातकाल से जुड़ी तमाम तैयारियां कर ली गई। गनीमत यह रही कि सबकुछ फौरन सामान्य होगा।

टेकऑफ के लिए तैयार था विमान
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात करीब 9.40 मिनट में इंडिगो का विमान 6ई 2131 नई दिल्ली से बंगलुरु उड़ान भरने की तैयारी में था। विमान टैक्सीवे से रनवे पर आने के बाद उड़ान भरने के लिए विमान की तेज रफ्तार भर रहा था। अचानक विमान के इंजन के पास से चिंगारी निकलनी शुरू हो गई। बड़ी मात्रा में चिंगारी निकलता देख पायलट इमरजेंसी ब्रेक का इस्तेमाल कर विमान को आगे बढ़ने से रोका। इसके बाद तत्काल विमान को खाली कराया गया।

विमान के इंजन की हुई जांच

विमान को खाली कराने के बाद इसे रनवे से टैक्सी वे फिर वे पर लाया गया। विमान के इंजन के पास चिंगारी क्यों निकली, इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल विमान की पूरी जांच में अभियंताओं का दल जुटा है। घटना के बावत इंडिगो की ओर से कहा गया है कि विमान में सवार यात्रियों के लिए दूसरे विमान का इंतजाम किया जा रहा है।

विमान में आग लगने की थी आशंका
एयरपोर्ट सूत्रों का कहना है कि विमान के इंजन के नजदीक चिंगारी निकलने की घटना से सभी को लगा कि विमान में आग लग गई है। इसे देखते हुए एयरपोर्ट पर आपातकाल से जुड़ी तैयारियां तत्काल कर ली गई। गनीमत यह रही कि इनके इस्तेमाल की नौबत नहीं आई और चिंगारी निकलनी बंद हो गई।

Advertisement

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button