देश

गीता में भी जिहाद है…,’ कांग्रेस नेता शिवराज पाटिल का विवादित बयान, BJP ने साधा निशाना

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : कांग्रेस नेता और पूर्व गृह मंत्री शिवराज पाटिल का एक बयान सुर्खियों में आ गया है. एक किताब के विमोचन में शामिल होने गए शिवराज पाटिल ने कह दिया है कि जिहाद सिर्फ कुरान में नहीं है, बल्कि गीता में भी जिहाद है, जीजस में भी जिहाद है. उनके इस एक बयान ने राजनीतिक गलियारों में बड़ा बवाल खड़ा कर दिया है.

Advertisement

शिवराज पाटिल कहा क्या है?

Advertisement

शिवराज पाटिल ने कहा है कि जिहाद सिर्फ कुरान में नहीं बल्कि गीता और जीसस में भी जिहाद है. जब  स्वस्छ विचार तमाम कोशिशों के बाद भी कोई समझता नहीं है, तब शक्ति का उपयोग करना चाहिए. महाभारत के अंदर जो गीता का भाग है उस मे भी जिहाद है. महाभारत में श्रीकृष्ण जी ने भी अर्जुन को जिहाद का पाठ पढ़ाया था.

बयान में शिवराज ये भी कह रहे हैं कि ईसाइयों ने भी लिखा है कि वे सिर्फ शांति स्थापित करने के लिए नहीं आए हैं, बल्कि साथ में तलवारें भी लाए हैं. यानि कि अगर सबकुछ समझने के बावजूद भी कोई हथियार लेकर आ रहा है, तो आप भाग नहीं सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि शिवराज पाटिल मोहसिना किदवई की किताब का विमोचन करने दिल्ली आए थे. उनके मुताबिक मोहसिना की किताब में भी इन सभी बातों का विस्तार से जिक्र किया गया है.

बीजेपी बोली- कांग्रेस हिंदुओं से करती नफरत

अब बीजेपी ने चुनावी मौसम में शिवराज पाटिल के इस बयान को बड़ा मुद्दा बना लिया है. बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट कर कांग्रेस पर तंज कसा है. वे लिखते हैं कि इसी कांग्रेस ने हिंदू आतंकवाद की थ्योरी को जन्म दिया था, राम मंदिर का विरोध किया था, उनके अस्तित्व पर सवाल उठाए थे. कांग्रेस का ये हिंदुओं को लेकर नफरत संयोग नहीं है, बल्कि वोटबैंक का एक प्रयोग है. गुजरात चुनाव से पहले जानबूझकर ध्रुवीकरण के लिए ये मुद्दा उठाया गया है.

शिवराज पाटिल के राजनीतिक जीवन की बात करें तो वे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं. 26/11 हमले के दौरान तो वे देश के गृह मंत्री थे. वे महाराष्ट्र के लातूर से सांसद भी रह चुके हैं. लेकिन 2014 के बाद इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है.

Advertisement

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button