छत्तीसगढ़

देवगढ़ धाम अर्धनारीश्वर शिवमंदिर से हुआ टीएस बाबा के पदयात्रा का आगाज….

(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर – (सरगुजा) छत्तीसगढ़ शासन के मंशानुरूप 9 अगस्त से 14 अगस्त तक चलने वाला विधानसभा स्तरीय पदयात्रा का आगाज केविनेट एवं स्वास्थ्य मंत्री माननीय,टी एस देव ने अपने विधानसभा क्षेत्र के उदयपुर ब्लाक अन्तर्गत देवगढ़ धाम पहुंच अर्धनारीश्वर शिवमंदिर में पूजा अर्चना कर माथा टेका। मंदिर में पंडित पुजारियों ने सिंह देव को विधिवत भगवान शिव शंकर का पूजा अर्चना कराया ।

Advertisement

इसी के साथ आजादी के अमृत महोत्सव अभियान के तहत हर घर तिरंगा पदयात्रा का शुभारंभ देवगढ़ धाम से हुई। शिवमन्दिर प्रांगण में ब्लाक उदयपुर के ग्राम भदवाही ,कलचा खमरिया, सहित आसपास के ग्रामीण इस पदयात्रा अभियान में तिरंगा लेकर शामिल हुये। ग्रामीणो ने स्वास्थ्य मंत्री का स्वागत फूल मालाओ तथा मांदर के थाप पर थिरकते लोक करमा नृत्य के साथ किया ।

Advertisement

माननीय स्वास्थ्य मंत्री ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं तथा ग्रामीणों से रूबरू होते हुए हालचाल जाना उनके मांग शिकायतों को सुना इसके अलावा विधानसभा स्तरीय पदयात्रा को सफल बनाने अपील की। देवगढ़ धाम अर्धनारीश्वर शिवमंदिर परिसर में मूलभूत सुविधाओं के उपलब्धता के बारे में जानकारी लिये। पंचायत प्रतिनिधियों ने सामुहिक शौचालय निर्माण तथा अन्य दूसरेआवश्यक कार्य कराये जाने के बारे में बताया जिसे तत्काल पूरा कराने मंत्री सिंह देव ने आश्वासन दिये।

Advertisement

दिव्यांग गणेश यादव पिता धनुषधारी यादव निवासी ग्राम रकेली उदयपुर ने माननीय मंत्री के समक्ष नौकरी दिये जाने मांग रखा जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने दिव्यांग युवक को उसके योग्य मनरेगा में सम्मान जनक काम दिये जाने सम्बंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये। दिव्यांग ने मा०सिंह देव के प्रति आभार जताया।

स्वास्थ्य मंत्री बच्चों को दुलार करते हुवे उनसे मुखातिब हुए । पदयात्रा कर देवस्थल छेरिका देऊर देवस्थल होते हुए लोगो के साथ मिलकर पदयात्रा किया। स्थानीय मिडिया कर्मियों द्वारा पदयात्रा एव इलाके को सूखाग्रस्त घोषित किये जाने तथा अन्य दूसरे अहम सवाल पूछे जाने पर उन्होंने करीने से सभी सवालों के जवाब दिये।

इस दौरान उनके साथ जिला से आये श्री धनजल कांग्रेसीजन तथा उदयपुर जंप अध्यक्ष राजनाथ सिंह लखनपुर जंप उपाध्यक्ष अमीत सिंह देव, मुन्ना पांडेय, सत्येन्द्र राय शैलेश पांडेय, अमीत बारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पी० एस० सिसोदिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर के डाक्टर तथा स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमला सहित अधिकारी कर्मचारी क्षेत्रवासी काफी संख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button