महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने अपने बयान को लेकर राज्य की जनता से माफी मांगी…जारी किया माफीनामा
(शशि कोन्हेर) : बयान पर बवाल बढ़ता हुआ देख कर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राज्य की जनता से मुंबई को लेकर दिए गए अपने बयान पर माफी मांग ली है. उन्होंंने अपना एक माफीनामा जारी किया है. इस माफीनामे से पहले उन्होंने अपनी सफाई दी थी और कहा था कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया।
लेकिन जब यह विवाद खत्म नहीं हुआ और राज्यभर में विपक्ष ने आंदोलन करना शुरू कर दिया और यहां तक कि बीजेपी और शिंदे गुट ने भी जब उनके बयान से खुद को अलग कर लिया तो राज्यपाल ने आज माफी मांगी.
राज्यपाल ने अपने माफीनामे में कहा, ‘मुझसे गलती हो गई. कुछ समाज के योगदान की चर्चा करने में गलती हो गई. देश के विकास में सबका योगदान है. मुझे पिछले तीन सालों में महाराष्ट्र में बहुत सम्मान मिला है.’ बता दें कि दो दिनों पहले राज्यपाल ने कहा था कि मुंबई को आर्थिक राजधानी राजस्थानियों और गुजरातियों ने मिलकर बनाया है. अगर ये मुंबई से चले गए तो पैसे नहीं बचेंगे. फिर महाराष्ट्र में बचेगा क्या?