छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री ने भगवान श्री शिवरीनारायण की पूजा अर्चना के बाद, कनौजिया कुर्मी समाज की धर्मशाला का किया लोकार्पण

(हेमंत पटेल ) : जांजगीर चांपा जिला के शिवरीनारायण में आयोजित कन्नौजिया कुर्मी समाज के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिरकत की मुख्यमंत्री के हाथो कन्नौजिया कुर्मी के धर्मशाला का लोकार्पण हुआ और भगवान शिवरीनारायण की पूजा के बाद मुख्यमंत्री ने मेला ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया और शिवरीनारायण को दो बड़ी सौगात दी।जिसमे पुलिस अनुविभागीय कार्यालय खोले जाने और निर्माणाधीन स्टेडियम का नाम माता शबरी के नाम पर करने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कन्नौजिया कुर्मी समाज के कार्यक्रम में कहा ,कन्नौजिया कुर्मी समाज भूमि पुत्र है  के बहुप्रतीक्षित भवन  के बनाने की तारीफ की ,उन्होंने कहा कि कुर्मी समाज के जिद थी कि समाज के भवन का लोकार्पण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  से ही करना है और मुझे आमंत्रित किया , जब भगवान भी भक्त के पुकार में आ जाते है  हम तो मित्र की तरह है ,हमारा आना तो तय था ,,,उन्होंने समाज के सहयोग से 90 लाख की लागत से बने धर्मशाला की तारीफ करते हुए शिवरीनारायण मेला में आने वाले श्रद्धधालुओ के लिए एक अच्छा स्थान बनाने की बधाई दी ।

मुख्यमंत्री ने सावन सोमवार को शिवरीनारायण में पुनीत काम के लिए भगवान शिवरीनारायण और भोले नाथ की कृपा से संभव हो पाने की बात कही,,उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस बार धान की अच्छी फसल होने के आसार है,प्रदेश के एक दो जिले को छोड़ कर सभी जिले में अच्छी बारिश हो रहीं है ,सभी डेम भर गए है,इसी तरह इंद्र देव की कृपा रहेगी तो फसल भी अच्छा होगा।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गौ माता और धरती माता की सेवा कर रही  है ,और गौठान में में अब गोबर के साथ गौ मूत्र की भी खरीदी की जा रही है ,उन्होंने किसानों को  20 अगस्त को राजीव गांधी की जयंती पर राजीव गांधी न्याय योजना की दूसरी राशि जारी करने का भरोसा दिलाया और तीसरा किस्त नवंबर माह के साथ  मार्च में  चौथा किस्त जारी करने का वादा किया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जांजगीर चांपा जिला के गौठान की तारीफ की ,और गौठान  की उपयोगिता की बढ़ाने का आह्वांन किया,,,और गौठान में बन रहे गोबर खाद के साथ गौ मूत्र का भी खेतो में उपयोग करने का आहवान किया।


,उन्होंने कहा कि  किसान खेत में जहर डाल रहे है तो जहर ही निकलेगा ,लोग तरह तरह की बीमारी के चपेट में आ रहे है अगर खेत मे खाद के रूप में जैविक खाद का उपयोग किया जायेगा तो अन्न भी अच्छा मिलेगा और सेहत भी सुधरेगा ,मुख्यमंत्री ने स्वीकार किया कि अभी भी सड़क में मवेशी घूम रहा है  ,इसे अब घर में रखने के लिए और लोगो को आय का श्रोत बढ़ाने के लिए गौ मूत्र खरीदी कर के  रोजगार का भी संसाधन उपलब्ध करा दिया है ।

भूपेश बघेल ने कहा कि  राज्य सरकार लोगो के स्वास्थ्य,रोजगार और शिक्षा के साथ संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए सरकार प्रयासरत है । 10 करोड़ रुपए की राशि मानस महोत्सव के लिए बजट में रखा गया है,,9 करोड़ रुपए की बजट राजिम के विकास के लिए रखा गया है।


गिरौधपुरी और दामाखेड़ा का भी विकास करने की योजना बनाई है
इसके अलावा अब गौठान में छोटे छोटे उद्योग लगा कर ,गांव की बेटी बहु को रोजगार से जोड़ने की तैयारी है,,भूपेश बघेल ने शिवरीनारायण में निर्माणाधीन स्टेडियम को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए और स्टेडियम का नामकरण शबरी माता के नाम किया ,,इसके अलावा शिवरीनारायण में पुलिस अनुविभाग खोलने की घोषणा की ,,,

बेजा कब्जा हटाने खुद सामने आए ग्रामीण

शिवरीनारायण मेला ग्राउंड में भूपेश बघेल ने कहा की हमारे पूर्वज राम राज्यंके स्थापना का सपना देखते थे जिसे हम साकार करने जा रहे है ,राम हमारा भांजा  है,राम राज्य की सपना को साकार करना हमारा उद्देश्य है ,उन्होंने गांव गांव में हो रहे  बेजकब्जा को बड़ी समस्या बताया ,लेकिन इस समस्या को दूर करने के लिए ग्राम वासियों का सहयोग से ही बेजा कब्जा दूर किया जाना संभव बताया और बेजा कब्जा हटाने के लिए पुलिस प्रशासन की जरूरत नहीं पड़ना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button