छत्तीसगढ़बिलासपुर

आरपीएफ की महिला आरक्षक ने की मानवीय पहल…..

(भूपेंद्र सिंह राठौर) आज पी.एन.आर. संख्या AXA21568379 के तहत एक महिला यात्री जिनको बिलासपुर से कटनी तक यात्रा करना था वह अपनी दो लड़कियों पी.एन.आर. संख्या (AXA21568378) के साथ गाड़ी मे चढने के लिए प्लेटफार्म संख्या 01 से प्लेटफार्म संख्या 06 तक जाने के लिए तेजी से चल रही थी कि अचानक महिला यात्री का पैर फिसल गया एवं वह प्लेटफार्म संख्या 01 मे ही गिर गयी ।

उनको गिरते हुये देखकर ड्यूटी पर तैनात म.आ. ई. डुंगडुंग व म.आ. एस.बेगम तुरंत वहाँ पहुंची तथा महिला यात्री को उठाया एवं पैर मे दर्द ज्यादा हो रहा है।

बताने पर उनकी मदद के लिए तुरंत आन ड्यूटी डिप्टी एस.एस. सतीश कुमार को घटना की जानकारी दी गयी एवं सतीश कुमार द्वारा तुरंत रेलवे अस्पताल/बिलासपुर  से डा. जगन्नाथ जी को बुलाया गया तथा आकर उन्हे चेक करने पर डाक्टर द्वारा उक्त महिला को सिम्स अस्पताल रेफर किया गया ।

महिला यात्री जिनका नाम सत्यवती शुक्ला पत्नी शत्रुघ्न शुक्ला,उम्र 38 वर्ष, निवासी कपिल नगर थाना सरकंडा, जिला बिलासपुर (छ.ग.) एवं उनके बेटियाँ यहीं की निवासी होने के कारण सिम्स अस्पताल जाने को राजी हुये एवं रेसुब/पोस्ट/बिलासपुर से म.आ. एस. बेगम के साथ मे महिला यात्री एवं उनकी दोनो बेटियोें के साथ सिम्स अस्पताल भेजा गया एवं वहां जाने पर महिला यात्री का बेटा रामस्वरूप शुक्ला मोबाइल नंबर 6260443190 की उपस्थिति मे महिला यात्री को उन्हे सौंपा गया तथा आगे के इलाज के लिए उनके लड़के द्वारा महिला यात्री को सिम्स अस्पताल मे भर्ती कराया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button