छत्तीसगढ़

ग्राम पंचायत बगदरी  समाधान शिविर में  41 आवेदन प्राप्त हुये

Advertisement

(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर+(सरगुजा) : शासन प्रशासन के निर्देशानुसार आम जनता के मांग शिकायत  सम्बंधि प्रकरणों के त्वरित निराकरण किये जाने के मकसद को लेकर जंप क्षेत्र के  ग्राम पंचायत  बगदरी में 11 मार्च को खंड स्तरीय समाधान शिविर का आयोजन किया गया ।जिसमे विभिन्न विभागों से मुतालिक 41 आवेदन प्राप्त हुए। आयोजित शिविर में राजस्व विभाग को मांग के 11 तथा शिकायत के 02 आवेदन प्राप्त हुए। वहीं पंचायत एवं ग्रामीण विभाग को  मांग के 10  शिक्षा विभाग को कुल 03  आवेदन प्राप्त हुए जिसमें मांग  के 01, तथा शिकायत के 02 शामिल रहे ।

Advertisement
Advertisement

महिला बाल विकास विभाग को मांग के 01 तथा शिकायत के 02 आवेदन मिले।लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सेवा को मांग  के 03  विद्युत विभाग को मांग के 01 शिकायत के 02, आवेदन प्राप्त हुए।खाद्य विभाग निरंक रहा।

Advertisement


वन विभाग को मांग के 04 आवेदन प्राप्त हुए । उद्यान विभाग निरंक रहा। क्रेडा विभाग को  मांग के 01, तथा कृषि विभाग निरंक रहा। वहीं स्वास्थ्य विभाग को मांग के सिर्फ 01 आवेदन प्राप्त हुये। इस तरह से शिविर में कुल 41 आवेदन पत्र प्राप्त हुए।

Advertisement


  अन्य दूसरे महकमा को कोई आवेदन पत्र नहीं मिला। विभागीय अधिकारी कर्मचारीयों ने अपने अपने विभाग से मिलने वाली योजना लाभ के बारे में जनसमुदाय को तफ्सील से   बताया।


कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष एवं जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव ने शिविर में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुये प्रदेश कांग्रेस सरकार  की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने  सरकार द्वारा आम जनता के हित में बनाये गए कल्याणकारी योजनाएं तथा रचनात्मक कार्यों के बारे में  विस्तृत जानकारी दी    किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा रही धान खरीदी एव, बैंक   ऋणमाफी ,  बिजली बिल कटौती, वृद्धा पेंशन, राशनकार्ड बेरोजगारी भत्ता, वन अधिकार पत्र के अलावा वन विभाग के लघु वनोपज में  संग्राहकों  से तेंदूपत्ता खरीदी से मिलने वाली  अच्छी मुनाफा  , तथा गोधन न्याय योजना का जिक्र करते हुए नरवा गरूवा घुरूवा और बाड़ी योजना गौठानो में तैयार कम्पोस्ट खाद से होने वाली आर्थिक आये में वृद्धि  को मिशाल बताया। 

शिक्षा विभाग के सरस्वती सायकल योजना, छात्रवृति निशुल्क पुस्तक वितरण तथा महिला बाल विकास विभाग से मिलने वाली मातृत्व सुरक्षा योजना ,नोनी योजना पूरक पोषण आहार तथा स्वास्थ्य विभाग से मिलने वाली   योजनाओं को बेहतर  बताया ।  प्रदेश सरकार अपने सभी
वादे  पूरा करने की कोशिश कर रही है कहा। यकीनन छत्तीसगढ़ सरकार के उन तमाम योजनाओं का लाभांश
लोगों को  मिल रहा है जिसे प्रदेश के कांग्रेस सरकार ने आम लोगों के लिए बनाया है। सिंह देव ने  अन्य दूसरे लाभकारी योजनाओं के बारिकियों को  समझाया। उन्होंने प्रदेश के मुख्य मंत्री भूपेश बघेल एवं स्वास्थ्य मंत्री माननीय टी0 एस0 सिंह देव  के द्वारा बनाये गये महत्वाकांक्षी योजनाओं को  बेहतर कहा। सरकार द्वारा नये नियम के तहत  वृद्धा पेशन में इजाफा होने शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता, तथा ग्राम स्तर के बैगा गुनिया को दिये जाने वाले भते  एवं आगामी सत्र में किसानों के धान खरीदी में  होने वाली  समर्थन मूल्य  वृद्धि के बारे में अपने विचार साझा किये। आयोजित समाधान
शिविर में सभी विभागों से मांग शिकायत के कुल 41 आवेदन प्राप्त हुए । जिसमें कुछ दरखासो के तत्काल निराकरण किये गये। तथा विचाराधीन आवेदनो को निराकरण के लिए संबंधित विभाग को  पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के जरिए भेजा गया है। शिविर में स्वास्थ्य विभाग से 79 लाभार्थी  का स्वस्थ परीक्षण किया गया तथा 21 हितग्राहियों का मौके पर ही आयुष्मान कार्ड बनाये  गये साथ ही रक्त अल्पता  बी पी शुगर अन्य बिमारीयो की जांच कर निशुल्क दवा वितरण की गई।
आयोजित शिविर में वरिष्ठ पत्रकार मुन्ना पांडे मकसूद हुसैन मुख्य कार्यपालन अधिकारी वेद प्रकाश पांडेय नायब तहसीलदार आई0 सी0  यादव डाक्टर पी 0एस0 मार्को, उपेन्द्र पैकरा (उद्यान अधिक्षक) डाक्टर प्रताप नारायण (पशु चिकित्सक) सहायक खंड शिक्षा अधिकारी श्री तिवारी,सुखदेव तिर्की,  ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिव ग्रामवासी काफी संख्या में उपस्थित रहे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button