छत्तीसगढ़

अवैध शराब और गाँजे के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार.. बड़ी मात्रा में  कच्ची शराब और 10 किलो गाँजा जब्त…

Advertisement

बिलासपुर  :  जिले में निजात अभियान के तहत रविवार को तोरवा पुलिस ने घेराबंदी कार्रवाई की, जिसमें 4 आरोपी अवैध शराब और गाँजे का कारोबार करते पकड़े गए जिनके कब्जे से 33.500 लीटर कच्ची शराब और 10 किलो 200 गाँजा जब्त किया गया है।

Advertisement
Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तोरवा पुल के नीचे घेराबंदी की जहाँ गोविंदा विश्वकर्मा पिता प्रमोद विश्वकर्मा उम्र 20 साल पता लालखदान उधोनगर को एक एक्टिवा और 17.280 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया, वही उसी जगह पर भूपेंद्र चौहान पिता अजय चौहान उम्र 20 साल परियापारा लालखदान और नवीन वस्त्रकार पिता संतोष वस्त्रकार उम्र 20 साल लालखदान को पकड़ा जिनके कब्जे से 16.200 लीटर कच्ची शराब को जब्त किया गया है।

Advertisement

इसी तरह आरपीएफ कॉलोनी पानी टंकी के पास अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री हेतू ग्राहक की तलाश कर रहे विजय मुकुंद वाहने पिता मुकुंद राव वाहने उम्र 39 साल निवासी नागपुर महाराष्ट्र को पकड़ा गया है जिसके कब्जे से 10.250 किलोग्राम गाँजा जब्त किया गया है, मामलों में पुलिस ने आबकारी एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

Advertisement


उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर, प्रधान आरक्षक किशन लाल नवरंग प्रधान आरक्षक साहेब अली,   आर. अशोक चंद्राकर लक्ष्मी कश्यप , मुपेंद्र सिंह सहित स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button