छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 12 ट्रेनें रद्द, ये ट्रेनें चलेगी 3 से 6 घंटे तक लेट…देखें पूरी लिस्ट

Advertisement

रायपुर – दिनांक 26 एवं 27 जुलाई को प्री- नॉन इंटरलॉकिंग एवं दिनांक 28 जुलाई 2021 से 4 अगस्त 2021 तक इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है, जिसके फलस्वरुप रायपुर रेल मंडल के लखोली सेक्शन में यार्ड रीमॉडलिंग एवं लखोली -आरंग महानदी के बीच दोहरीकरण कार्य के कारण रेल परिचालन प्रभावित रहेगा।
 

Advertisement
Advertisement

2 दिन रद्द रहने वाली गाड़िया-

Advertisement

(1) गाड़ी संख्या 02857 विशाखापट्टनम -एलटीटी स्पेशल दिनांक 25 जुलाई एवं 1 अगस्त 2021 को रद्द रहेगी।
 
(2) गाड़ी संख्या 02858 एलटीटी- विशाखापटनम स्पेशल दिनांक 27 जुलाई 2021 एवं 3 अगस्त 2021 को रद्द रहेगी।
 
(3) गाड़ी संख्या 02827 पूरी- सूरत स्पेशल दिनांक 25 जुलाई 2021 एवं 1 अगस्त 2021 को रद्द रहेगी।

Advertisement

 
(4) गाड़ी संख्या 02828 सूरत- पुरी स्पेशल दिनांक 27 जुलाई 2021 एवं 3 अगस्त 2021 को रद्द रहेगी।

 
(5)गाड़ी संख्या 07481 तिरुपति बिलासपुर स्पेशल दिनांक 29 जुलाई 2021 एवं 1 अगस्त 2021 को रद्द रहेगी।
 
(6) गाड़ी संख्या 07482 बिलासपुर तिरुपति स्पेशल दिनांक 31 जुलाई 2021 एवं 3 अगस्त 2021 को रद्द रहेगी।
 
(7) गाड़ी संख्या 09494 पुरी गांधीधाम स्पेशल दिनांक 26 जुलाई 2021 एवं 2 अगस्त 2021 को रद्द रहेगी।

 
(8) गाड़ी संख्या 09493 गांधीधाम पुरी स्पेशल दिनांक 30 जुलाई 2021 एवं 6 अगस्त 2021 को रद्द रहेगी।

 
(9) गाड़ी संख्या 02145 एलटीटी- पुरी सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 25 जुलाई 2021 एवं 1 अगस्त 2021 को रद्द रहेगी।
 
(10) गाड़ी संख्या 02143 एलटीटी सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 27 जुलाई 2021 3 अगस्त 2021 को रद्द रहेगी।
 

11 दिन रद्द रहने वाली गाड़िया

(11) गाड़ी संख्या 08527 रायपुर विशाखापट्टनम स्पेशल दिनांक 25 जुलाई 2021 से 4 अगस्त 2021 तक रद्द रहेगी। 
 
(12) गाड़ी संख्या 08528 विशाखापट्टनम -रायपुर स्पेशल दिनांक 26 जुलाई 2021 से 5 अगस्त 2021 तक रद्द रहेगी।
 
रीशेड्यूलिंग होने वाली गाड़ियां

(1) दिनांक 28 जुलाई 2021 को गाड़ी संख्या 02887 विशाखापट्टनम निजामुद्दीन स्पेशल विशाखापट्टनम से 3 घंटे रीशेड्यूल की जाएगी।
 
(2) दिनांक 4 अगस्त 2021 को गाड़ी संख्या 02877 विशाखापट्टनम से 3 घंटे रीशेड्यूल की जाएगी।

 
(3) दिनांक 25 जुलाई 2021 को गाड़ी संख्या 07481 तिरुपति बिलासपुर स्पेशल तिरुपति से 6 घंटे रीशेड्यूल की जाएगी।

(4) दिनांक 25 जुलाई 2021 को गाड़ी संख्या 02844 अहमदाबाद पुरी स्पेशल अहमदाबाद से 3 घंटे रीशेड्यूल की जाएगी।
 
उत्तर पूर्व रेलवे में मेगा ब्लॉक अपग्रेडेशन वर्क कार्य के कारण बरौनी गोंदिया बरौनी परिवर्तित मार्ग से जाएगी

उत्तर पूर्व रेलवे के वाराणसी मंड़ल में गौतम स्थान-बकुला एवं रेवती शहतवार सेक्शन में मेगा ब्लॉक अपग्रेडेशन कार्य के कारण बरौनी गोंदिया बरौनी परिवर्तित मार्ग से जाएगी। गाड़ी संख्या 05231 बरौनी गोंदिया दिनांक 24 एवं 29 जुलाई 2021 को परिवर्तित मार्ग छपरा, भटनी औंड़िहार होते हुए जाएगी।

ईस्ट कोस्ट रेलवे के वाल्टयर मंडल में ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक अपग्रेडेशन वर्क होने के कारण रेल परिचालन प्रभावित रहेगा।

ईस्ट कोस्ट रेलवे के वाल्टयर  मंडल में कांटकापाली, कोटवलासा, मालीवीडू स्टेशनों पर कोटवलासा- पलासा सेक्शन में  26 जुलाई, 2021 को लिमिटेड हाइट सबवे कार्य के लिए ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक अपग्रेडेशन वर्क होने के कारण रायपुर रेल मंडल में भी रेल परिचालन प्रभावित रहेगा गाड़ी संख्या 08528 विशाखापट्टनम रायपुर स्पेशल विशाखापट्टनम से 26 जुलाई 2021 को रद्द रहेगी गाड़ी संख्या 08527 रायपुर विशाखापट्टनम स्पेशल दिनांक 26 जुलाई 2021 को रायपुर से रद्द रहेगी।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button