छत्तीसगढ़

अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन के 04 मामले दर्ज….

Advertisement

बिलासपुर : खनिज अमला बिलासपुर द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर लगातार कार्रवाई कर रहा है। विभिन्न माध्यमों से सूचना प्राप्त होने पर 3 जनवरी को खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर कार्रवाई की गई। लारीपारा, मुरू क्षेत्रों में जांच के दौरान अवैध उत्खनन कर रहे 3 प्रकरणों पर कार्रवाई की गई।

Advertisement
Advertisement

ग्राम लारीपारा क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन के 1 प्रकरण दर्ज कर 1 ट्रैक्टर तथा मुरू क्षेत्र में अवैध मिट्टी मुरूम उत्खनन के 02 प्रकरण दर्ज कर 02 जेसीबी, 01 हाईवा जप्त कर कुल 04 वाहनों को थाना चकरभाटा, हिर्री में सुरक्षार्थ रखा गया है।

Advertisement


इसके अतिरिक्त ग्राम चोरभट्टी क्षेत्र में जांच के दौरान अवैध मुरूम परिवहन के 01 प्रकरण दर्ज कर 01 ट्रैक्टर को जप्त कर थाना सकरी में सुरक्षार्थ रखा गया है। जप्त खनिजमय कुल 05 वाहनों पर खनिज अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा रही है।

Advertisement

खनिज अमला द्वारा रेत उत्खनन हेतु प्रतिबंधित क्षेत्रों का भी सतत निरीक्षण किया जा रहा है। उक्त क्षेत्र से यदि रेत एवं मुरूम उत्खनन/परिवहन के मामले दर्ज होने पर पुनः एफआईआर अथवा न्यायालय में परिवाद दर्ज कराया जावेगा।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button