बिलासपुर

महुआ शराब बेचते युवक गिरफ्तार….

(धीरेंद्र मेहता) : बिलासपुर – महुआ शराब की तस्करी करने वाले अब नए नए हथकंडे अपना रहे हैं लेकिन अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो एक न एक दिन पुलिस की पकड़ में आ ही जाता है शराब का एक ऐसा ही मामला चकरभाटा थाना से सामने आया है। जुआ ,सट्टा और अवैध शराब बिक्री पर लगाम लगाने पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। इसके बावजूद ग्रामीण क्षेत्र से महुआ शराब की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। जी हां हम बात कर रहे हैं चकरभाटा थाना क्षेत्र के सरवानी, पिरैया,कुवा,और नंगाराडीह की। जहां आबकारी और पुलिस की टीम कई बार महुआ शराब पर कार्यवाही कर चुकी है। मगर इसके बावजूद वहां के लोग अवैध शराब को अपना व्यवसाय बना लिए हैं। लोग शराब को खपाने नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। कभी दुकान की आड़ में तो कभी घूम घूम कर महुआ शराब की बिक्री की जा रही है।एक बार फिर चकरभाटा पुलिस दबिश देने पिरैया गांव पहुची और ईट भट्ठा के पास दुकान में चोरी-छिपे महुआ शराब की बिक्री की सूचना पर दुकान मे रखें सामानों की तलाशी के दौरान प्लास्टिक की बोरी में रखा लगभग 24 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त किया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी अनिल कुमार बंजारे नगाराडीह का रहने वाला बताया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button