बिलासपुर

आपकी बौद्धिक संपदा बना सकती है अमीर…..


(दिलीप जगवानी) : बिलासपुर – वो दिन लद गए जब हाड़तोड़ मेहनत कर व्यक्ति कुछ रुपए कमा लेता था। बदलते दौर में आपकी बौद्धिक संपदा आपको पलक झपकते अमीर बना सकती है। मतलब आपके द्वारा तैयार संगीत, चित्र, आइडिया, कोई साहित्य कॉपीराइट ट्रेडमार्क के दायरे में आता है, जिसका इस्तेमाल आपकी मर्जी के बिना दूसरा कोई नहीं कर सकता। इसे आप शिक्षा की नई नीति से आया अनोखा बदलाव कह सकते हैं।

Advertisement


इस विषय पर शहर की बेटी कुहू तिवारी आईआईटी खड़कपुर से पीएचडी कर रही है। किसी के द्वारा तैयार कोई संगीत, साहित्य, कला, खोज, प्रतीक,चित्र, डिजाइन, कापीराइट, ट्रेडमार्क, पेटेन्ट आदि को कहते हैं। कुहू बताती है, व्यक्ति की बौद्धिक क्षमता से तैयार ऐसा कुछ भी उसके मालिकाना अधिकार के दायरे में आता है। जिस प्रकार कोई फिजिकल प्रापर्टी का मालिक होता है, उसी प्रकार कोई बौद्धिक सम्पदा का भी स्वामी हो सकता है। इस लॉ में ट्रेडमार्क, पेटेंट, डिजाइन, कॉपी राइट शामिल है।

Advertisement
Advertisement


शहर के वरिष्ठ एडवोकेट प्रकाश तिवारी की बेटी कुहू ने एलएलएम करने के बाद इस इंटुएक्चुअल प्रॉपर्टी, इसके उपयोग और सुरक्षा देने के व्यापक विषय पर पीएचडी करने का फैसला लिया। शादी के बाद वे रायगढ़ अपने ससुराल में रहती है। फिलहाल फुल टाइम पीएचडी करने कुहू खड़गपुर में है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button