बिलासपुर

आप को तैरकर जाना पड़ेगा बिलासपुर के सिरगिट्टी की हायर सेकेंडरी स्कूल…चारों ओर भरा पानी…हुई छुट्टी (देखें फोटो वीडियो)

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। बिलासपुर शहर में रेलवे लाइन के उस पार स्थित सिरगिट्टी की हायर सेकेंडरी स्कूल बिल्डिंग के चारों ओर इतना पानी भर गया है कि बच्चों का वहां जाना नामुमकिन ही है। स्कूल के भीतर भी पानी भरा हुआ है। बाहर चारों ओर कमर तक पानी भरा हुआ है।

Advertisement
Advertisement

(देखें वीडियो और फोटो) जिससे दूर से देखने पर ऐसा लगता है कि यह कोई पुराना अथकचरा जलमहल हो। इस स्कूल में कुल लगभग 1100 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। यह स्कूल बिल्डिंग छोटी होने के कारण दो पाली में शाला में चल रही हैं। सुबह की पाली में नौवीं कक्षा सुबह से दोपहर तक चलती है। दसवीं से 12वीं तक की स्कूल दोपहर को बजे से लगती है।

Advertisement

स्कूल में 400 छात्र और 700 छात्राएं विभिन्न कक्षाओं में पढ़ रही हैं। इतनी बड़ी संख्या के कारण पहले से ही यह बिल्डिंग छोटी पड़ रही है। उस पर 2 दिनों से हुई बारिश के कारण स्कूल के चारों तरफ और उसके भीतर भी पानी भर गया है। स्कूल के चारों तरफ इतना अधिक पानी भरा हुआ है कि छात्र छात्राओं का उतने अधिक जलभराव को पार कर स्कूल का जाना पूरी तरह नामुमकिन है।

Advertisement

वैसे सिरगिट्टी के बन्नाक चौक से लगे इस स्कूल में लगभग हर साल बारिश में पानी भरा करता है। दरअसल स्कूल की बिल्डिंग गड्ढे में है और उसके चारों ओर सड़क तक काफी ऊंचाई है। जिसके कारण काफी दूर का पानी इस स्कूल के परिसर में भर जाता है। जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को चाहिए कि इस स्कूल की व्यवस्था को दुरुस्त करें। और कोई ऐसा इंतजाम करें जिससे इस स्कूल के परिसर में बारिश का पानी जलभराव के हालात पैदा न कर सके।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button