बिलासपुर

बिना नाली बनाए, घर-घर लगे टेप नलों से चनाडोंगरी (तखतपुर)की सड़क हुई बर्बाद, पैदल चलना भी कठिन हुआ

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के चना डोंगरी गांव में सड़क तो है लेकिन उस सड़क पर पैदल भी चलना मुश्किल है। सड़क पर इतना ज्यादा कीचड़ और पानी मौजूद है जिसके कारण पूरी सड़क फिसलन भरी पगडंडी में बदल गई है। तखतपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रमुख गांव होने के बावजूद इस और ना तो जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहे हैं और ना ही कोई अधिकारी। लगभग 6000 की आबादी वाले इसे चनाडोंमरी गांव में घरों घर टेप नल लगा हुआ है। जबकि गांव में कहीं भी पानी निकासी के लिए कोई नाली नहीं बनाई गई है। इसके कारण एक नलों का और गांव के घर घर का निस्तारित पानी सड़कों पर भर जाता है जिससे सड़क चलने लायक नहीं रह जाती। इसके चलते गांव में आना जाना काफी तकलीफदेह हो चुका है। ऐसी बात नहीं है कि गांव की समस्या की जानकारी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को ना हो। लेकिन इसके बावजूद इस समस्या को दूर कर गांव में पानी निकासी की नालियां बनाने की और कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है।मतलब चना डोंगरी के लोगों को और कब तक नारकीय समस्या भुगतनी होगी,यह कोई नहीं बता सकता।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button