राजनांदगांव

पत्रकारों के हक की लड़ाई में हम सबके साथ : शाहनवाज

Advertisement

(उदय मिश्रा) : राजनांदगांव/रायपुर – भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ इकाई की बैठक रायपुर सिविल लाईन स्थित न्यू सर्किट हाऊस में सपन्न हुई। बैठक में भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय महासचिव शाहनावाज हुसैन मुख्य अतिथि,विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ पत्रकार आसिफ इकबाल, राजकुमार सोनी और वरिष्ठ पत्रकार बीडी निजामी शामिल थे।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ की बैठक में राष्ट्रीय महासचिव शाहनावाज हुसैन ने कहा कि इस संगठन का उदेश्य देशभर के पत्रकारों को एकत्रित कर सभी संगठनों के साथ मिलकर पत्रकारों की लड़ाई एक साथ लड़ना है। छत्तीसगढ़ सहित देशभर के पत्रकारों के साथ हो रहे अत्याचार को रोकने का काम करेंगे। भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ भारत के 18 राज्यों में संचालित है और इसमें 14 हजार से ज्यादा पत्रकार जुड़कर काम कर रहे हैं। संगठन पत्रकारों को रोजगार देने के उदेश्य से अखबार व मासिक पत्रिका भी निकाल कर पत्रकारों को रोजगार दे रहा है। आज इस बैठक में बड़ी संख्या में रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से पत्रकार शामिल हुए और पत्रकारों से वार्तालाप करते हुए भी चर्चा की गई कि पत्रकारों को रिपोर्टिंग के दौरान किस-किस प्रकार की परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है, और इसके निदान करने के लिए भी भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ बढ़-चढ़कर पत्रकारों के लिए काम करेंगे। पत्रकारों का हौसला भी बढ़ाएंगे चाहे वह किसी भी चैनल अखबार वेब चैनल के पत्रकार को सभी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने की ठानी है।

Advertisement

संगठन के बैनर तले छत्तीसगढ़ में हुए पत्रकारों के खिलाफ झूठे एफआईआर दर्ज का खात्मा कराएंगेः नितिन

Advertisement

भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेशाध्यक्ष नितिन चौबे ने बैठक के दौरान कहा कि छत्तीसगढ़ में पत्रकारों के साथ अधिकांश मामले में झूठा आरोप लगाकरा एफआईआर दर्ज कराया जा रहा है। इस मामले को लेकर लगातार पत्रकार परेशान हैं। पत्रकार हमारे संगठन का सदस्य हो या न हो हैम सभी पत्रकारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे।


पत्रकारों के हित की बात हो तो हम सब एक होंगे-सोनी
वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार सोनी ने कहा कि जब किसी भी पत्रकार के साथ कोई घटना होती है तो हमे एक साथ मिलकर लड़ाई लड़ना है , चाहे वह किसी भी अखबार,चैनल या वेब चैनल से हो पत्रकार की लड़ाई हैम सबकी लड़ाई है और हमे एक साथ संगठन के माध्यम से लड़ना है इससे पत्रकारों का हौसला भी बढ़ेगा।


नए संगठन से निश्चित ही पत्रकारों को मिलेगा फायदा : इक़बाल
पत्रकारों के गुरु वरिष्ठ पत्रकार आसिफ इक़बाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पत्रकारों की लड़ाई लड़ने के लिए एक और संगठन खड़ा हो गया है, इससे निश्चित ही पत्रकारों को फायदा मिलेगा। मैं पत्रकारों के लिए हमेशा साथ खड़ा मिलूंगा।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button