छत्तीसगढ़

क्या बदल जाएगी मतदान की तारीख….? टीएस सिंहदेव ने कहा तारीख बदलना आयोग के हाथ में हैं

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के मतदान की तारीख पर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने सवाल उठाए हैं। सिंहदेव ने कहा कि त्योहारों के कारण शत-प्रतिशत मतदान नहीं हो सकता, जो चुनाव आयोग चाहता है। तारीख बदलना आयोग के हाथ में है।

रविवार रात अंबिकापुर पहुंचे डिप्टी सीएम ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि दूसरे चरण की मतदान तिथि 17 नवंबर के आसपास दीपावली, भाईदूज, गोवर्धन पूजा और और छठ पूजा का पर्व है। हालांकि, यह चुनाव आयोग के विवेक और सोच पर आधारित है कि किस आधार पर तारीखें तय की जा रही हैं।

डिप्टी सीएम सिंहदेव ने कहा कि चुनाव आयोग एक स्वायत्त संस्था है। चुनाव आयोग शत प्रतिशत मतदान चाहता है। कहीं 15 लोगों के लिए भी उपकेंद्र बनाया जा रहा है। त्यौहारों के बीच शत प्रतिशत मतदान संभव नहीं है। दूसरे चरण के मतदान को एडजस्ट करना चुनाव आयोग के हाथ में है।

सिंहदेव ने कहा कि त्यौहार की वजह से अगर मतदान प्रतिशत घटा तो किसी एक पार्टी को इसका नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा। त्यौहार सभी राजनीतिक दलों से जुड़े लोग मनाते हैं। वोट प्रतिशत प्रभावित होता है, तो इससे एक दल पर असर होगा ऐसा नहीं है।

इससे पहले भाजपा भी छत्तीसगढ़ के चीफ इलेक्शन अधिकारी को ज्ञापन भेजकर मांग कर चुकी है कि छठ महापर्व के पहले दिन मतदान तिथि निर्धारित है। इस कारण महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत कम होगा। इसे देखते हुए मतदान की तिथि परिवर्तित किया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button