देश

कलेक्टर (डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट) के पोस्ट से 6 दिन में ही क्यों हटा दिया गया इस आईएएस को..?

(शशि कोन्हेर) : केरल के एक IAS को DM के पद से सिर्फ 6 दिन में हटा दिया गया है. असल में 3 साल पहले एक पत्रकार की मौत के मामले में IAS को आरोपी बनाया गया था. इसी वजह से डीएम के पद पर तैनाती होते ही लोगों ने विरोध शुरू कर दिया. आखिर में केरल सरकार ने उन्हें DM के पद से हटा दिया.

Advertisement

IAS श्रीराम वेंकिटरमण को अलपुझा जिला कलेक्टर बनाए जाने को लेकर जमकर प्रदर्शन हुआ था. इसके बाद केरल सरकार को अपना फैसला बदलना पड़ा है.

Advertisement
Advertisement

आरोप है कि IAS श्रीराम वेंकिटरमण ने नशे में गाड़ी से पत्रकार को टक्कर मार दी थी. एक्सीडेंट में मलयालम अखबार सिराज के ब्यूरो चीफ केएम बशीर की मौत हो गई थी.

Advertisement

3 अगस्त 2019 को हुई इस घटना में IAS श्रीराम वेंकिटरमण को मुख्य आरोपी बनाया गया था. अब हाल ही में उन्हें अलपुझा डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर नियुक्त किया था. लेकिन एक हफ्ते के अंदर ही उन्हें पद से हटा दिया गया.

Advertisement

IAS श्रीराम वेंकिटरमण के खिलाफ पत्रकारों का संगठन, कई मुस्लिम संगठन, यूथ कांग्रेस और कई दूसरे संगठन भी प्रदर्शन कर रहे थे. IAS को अब केरल स्टेट सिविल सप्लाईज कॉरपोरेशन लिमिटेड का जनरल मैनेजर बनाया गया है.

इससे पहले 24 जुलाई को उन्हें डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर नियुक्त किया गया था और उन्होंने 26 जुलाई को ज्वाइन किया था. 1 अगस्त को उन्हें इस पद से हटा दिया गया.

केरल सरकार की तरफ से जारी किए गए ऑर्डर के मुताबिक, 2015 बैच के IAS अफसर V R K Teja Mylavarapu अब अलपुझा डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर का पद संभालेंगे. इससे पहले वह शेड्यूल कास्ट्स डेवलपमेंट डिपार्टमेंट के डायरेक्टर थे.

कैसे हुई थी पत्रकार की मौत
3 अगस्त 2019 को देर रात पार्टी के बाद IAS श्रीराम वेंकिटरमण अपने दोस्त वहा फिरोज के साथ कार से घर लौट रहे थे. यह कार वहा फिरोज की ही थी. IAS फोन पर बात कर रहे थे. इसी दौरान एक्सीडेंट हो गया.


आरोप है कि घटना के बाद जब पुलिसवालों को पता चला कि आरोपी एक IAS ऑफिसर है तो उन्होंने रोड एक्सीडेंट के बाद होने वाले जरूरी मेडिकल टेस्ट में देरी की.

बता दें कि IAS श्रीराम वेंकिटरमण साल 2012 के UPSC एग्जाम के सेकंड टॉपर हैं. उन्होंने मेडिकल की पढ़ाई भी की है.

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button