खेल

सहवाग ने ऐसा क्यों कहा…? मैं अगले T20 वर्ल्ड कप में कुछ चेहरे नहीं देखना चाहता

(शशि कोन्हेर) : भारत का टी20 विश्व कप 2022 का खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया। भारत की सेमीफाइनल में करार हार के बाद टी20 सेटअप में बदलाव की संभावना जताई जा रही है ताकि 2024 में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए टीम तैयार की जा सके। इस बीच पूर्व दिग्गज बल्लेबाज बल्लेबाज ने कहा कि वह अगले टी20 विश्व कप में कुछ खिलाड़ियों को नहीं देखना चाहते। सहवाग ने भारत को फिर से चैंपियन बनने के लिए 2007 विश्व कप वाली रणनीति अपनाने की जरूरत है। एमएस धोनी के नेतृत्व में टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे सहवाग के अनुसार युवाओं को ज्यादा तरजीह दी जानी चाहिए।

Advertisement


सहवाग ने क्रिकबज पर बातचीत के दौरान कहा, ‘मैं माइंडसेट और अन्य चीजों के बारे में बात नहीं करूंगा, लेकिन मैं निश्चित रूप से टीम में बदलाव देखना चाहता हूं। मैं अगले विश्व कप में कुछ चेहरे नहीं देखना चाहता। ऐसा 2007 टी20 विश्व कप में भी हो चुका है। कई वर्षों तक खेलने वाले दिग्गज प्लेयर उस विश्व कप में नहीं गए थे। युवाओं की टीम गई थी, जिनसे किसी को कोई उम्मीद नहीं थी और मैं अगले टी 20 विश्व कप के लिए इसी तरह की टीम देखना चाहता हूं। कोई भी उनसे जीतने की उम्मीद नहीं करेगा लेकिन वो टीम भविष्य के लिए होगी।’

Advertisement
Advertisement


पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा, ‘अगर आप अभी से अपने भविष्य के बारे में सोचना शुरू करते हैं, तभी आप दो साल में जाकर एक टीम बना पाएंगे। मैं अगले विश्व कप में उन सीनियर्स को नहीं देखना चाहता, जिन्होंने प्रदर्शन नहीं किया। मुझे उम्मीद है कि चयनकर्ता ऐसा फैसला लेंगे। लेकिन समस्या यह भी है कि क्या ये चयनकर्ता अगले विश्व कप तक रहेंगे? एक सेलेक्शन पैनल होगा, नया मैनेजमेंट और नया दृष्टिकोण होगा तो क्या वे बदलाव करेंगे? लेकिन एक बात तय है कि अगर वे अगले विश्व कप में इसी टीम के साथ और इसी दृष्टिकोण के साथ जाएंगे तो नतीजा भी इसी तरह का होगा।’

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button